अंबिकापुर@हिंदुस्तान के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट आइलीग में सरगुजा को मिली जगह

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर, 02 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)।
    हिंदुस्तान के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट आइलीग में सरगुजा जिले के अंडर-17 की टीम के खिलाडिय़ों को जगह मिली है, जिसे लेकर जिला फुटबॉल संघ सरगुजा में उत्सह है। संघ को इलके लिए लंबे समय से इंतजार था जो पूर्ण हुआ है। उक्त बातें शुक्रवार को सरगुजा फुटबॉल संघ ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कही। संघ के अध्यक्ष प्रबोध मिंज ने बताया कि आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट में पहली बार छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला सरगुजा और बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर की दो टीमें आईलीग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम में अंडर-17 के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस खेल में लीग सिस्टम से ग्रुप वाइज मैच कराया जाएगा, जो हिंदुस्तान के अलग-अलग शहरों में इस टूर्नामेंट का किया जाएगा। इसके बाद सुपर लीग के लिए मलीफाई करेंगे उनका देश के किसी एक चयनित स्टेडियम में सेमीफाइनल मर्टर फाइनल और फाइनल मैच कराया जाएगा। सरगुजा के अडानी फुटबॉल एकेडमी टीम को आईलीग में शामिल होना एक बड़ी उपलबध है। यह पहला ऐसा मौका है जिसमें हिंदुस्तान के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट आइलीग में सरगुजा जिले के अंडर-17 की टीम ने जगह बनाई है। प्रबोध मिंज ने बताया कि सरगुजा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक फुटबॉल को लेकर उत्साह देखने का अक्सर मिलता रहता है। वहीं शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के खिलाडिय़ों के लिए यह एक सुनहरा अवसर बन कर आया है जिससे वे आने वाले समय में फुटबॉल को लेकर राष्ट्रीय स्तर में अपनी एक पहचान बना सकेंगे। सरगुजा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रबोध मिंज ने बताया कि आईलीग के लिए टीम को भेजा जाएगा। जो कि देश के अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा। टीम का खर्च संघ द्वारा ही किया जाना है। इसके लिए आईलीग कमेटी नहीं देगी। संघ े अध्यक्ष ने खिलाडिय़ों को प्रशासन की ओर से बजट उपलबध कराकर प्रोत्साहन करने की बात कही है। जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को और निखार सकें। साथ ही अच्छे खेल के साथ पूरे देश में अपने प्रदेश और जिले का नाम रोशन कर सकें। प्रेस वार्ता के दौरान फुटबॉल संघ के सोमनाथ ङ्क्सह, रविन्द्र तिवारी, प्रेमानंद तिग्गा, विकास सिंह व अदानी फुटबॉल एकेडमी के कोच रामबहादुर लामा शामिल रहे।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply