कोरबा@आयुक्त ने अधिकारियों की बैठक लेकर की शासकीय योजनाओं के संचालन व निगम के विभिन्न कार्यों की कार्य प्रगति की समीक्षा

Share

कोरबा, 01 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। पशुपालकों द्वारा यदि बार-बार अपने पालतू मवेशियों को सड़क पर छोड़ा जाता है तो संबंधित पशुपालकों पर अर्थदण्ड के साथ ही एफ.आई.आर.भी दर्ज कराई जाएगी। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने निगम अधिकारियों की बैठक में सड़क सुरक्षा एवं मवेशीमुक्त सड़क पर खास फोकस करते हुए उक्ताशय के निर्देश दिए। उन्होने शासकीय योजनाओं के त्रुटिरहित संचालन पर विशेष फोकस रखने, विकास कार्यो में व्यवधान उपस्थित करने वालों पर कार्यवाही प्रस्तावित करने तथा शहर की स्वच्छता व राजस्व वसूली पर ठोस कार्यवाही किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में समयसीमा की बैठक ली। बैठक के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं यथा गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान धन्वंतरी योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अनियमित विकास का नियमितीकरण, डायरेक्ट बिल्डिंग परमिशन स्कीम सहित शासन की अन्य विभिन्न योजनाओं तथा निगम के विकास व निर्माण कार्यो, साफ-सफाई कार्यो तथा राजस्व वसूली कार्यो की कार्यप्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। आयुक्त पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा कोसाबाड़ी चौक से निहारिका घंटाघर होते हुए बुधवारी चौक तक एवं उससे आगे जैन मंदिर चौक से तानसेन चौक होते हुए कोसाबाड़ी चौक तक के मुख्य मार्ग को मवेशी मुक्त सड़क बनाने का निर्णय लिया गया है, उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन मार्गो पर काऊकेचर के साथ आवश्यक अमले की तैनाती सुनिश्चित रहे, सड़कों पर मवेशी विचरण न करें, यह सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शहर के अन्य प्रमुख मार्गो, सड़कों पर मवेशियों का विचरण न हों, इस दिशा में निरंतर कार्यवाही जा रखें। उन्होने कहा कि जिन पशुपालकों द्वारा अपने मवेशियों को बार-बार सड़क पर छोड़ा जा रहा है, उन्हें चिन्हाकित करते हुए ऐसे पशुपालकों पर अर्थदण्ड के साथ ही नियमों के तहत एफ.आई.आर. भी दर्ज कराएं तथा वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।बैठक के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने शासन की जनकल्याणकारी योजना गोधन न्याय योजना की समीक्षा की। उन्होने निगम के सभी गोबर खरीदी केन्द्रों एवं गोठानवार योजना की कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों केा निर्देश दिए कि गोबर खरीदी व खाद निर्माण की नियमित मानीटरिंग गोठान नोडल अधिकारी के द्वारा सुनिश्चित की जाए, नियमित रूप से गोबर की खरीदी हो, गोबर खुले में न पड़ा रहे, खाद निर्माण की प्रक्रिया अनवरत जारी रहे। उन्होने अधिकारियों से कहा कि पंजीकृत गोबर विक्रेताओं से वे व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें, उन्हें प्रोत्साहित व प्रेरित करें कि वे अपना गोबर गोठान में अवश्य विक्रय करें, उन्होने कहा कि गोठान की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से दुरूस्त रहें अन्यथा जिम्मेदारी तय कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


Share

Check Also

दुर्ग,@ रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया प्रधान आरक्षक

Share @ बी फार्मा के छात्र से ले रहा था रूपयेदुर्ग,23 नवम्बर 2024 (ए)। जिले …

Leave a Reply