मनेंद्रगढ़@मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपा जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

Share


प्रभारी एवं सह प्रभारियों की हुई नियुक्ति
गांव गांव होगा कुच, ब्रहद आंदोलन की होगी आगाज


ईस्नु प्रसाद यादव
मनेंद्रगढ़ , 01 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। एम सी बी – भाजपा की जिला स्तरीय बैठक विगत दिनों सरस्वती शिशु मंदिरझगड़ाखांड रोड मे भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से मोर आवास , मोर अधिकार के तहत प्रधानमंत्री आवास के संबंध में एवं संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई । वंही बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि छाीसगढ़ सरकार द्वारा छाीसगढ़ की भोली भाली जनता के आवास के अधिकार को कुचलने का कुचक्र करने का प्रयास कर रही है, जिसके विरोध में भाजपा का कार्यकर्ता प्रत्येक गाँव-गाँव तक जाकर जनता के आवास के अधिकार हेतु आवाज उठायेगा । इसके लिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी एवं पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल एवं श्रीमती चम्पा देवी पावले जी के सहयोग से विभिन्न मंडलो मे कार्यक्रम प्रभारी व सह प्रभारीयो की नियुक्ति की गई जो अपने प्रभार वाले मंडलो मे उक्त तिथिवार बैठक लेंगे। जिसमे मनेन्द्रगढ़ मंडल – प्रभारी श्री प्रदीप सलूजा , सह प्रभारी सुशील सिंह दिनांक 02/12/22 ,
हसदैव क्षेत्र – प्रभारी कीर्ति बासु ,सह प्रभारी विवेक अग्रवाल दिनांक 03/12/22
खड़गँवा मंडल – प्रभारी श्री प्रदीप सलूजा, सह प्रभारी जयलाल सिंह टेकाम दिनांक – 05/12/22
चिरिमिरी मंडल – प्रभारी वीरेंद्र सिंग राणा, सह प्रभारी मनोज शुक्ला दिनांक -04/12/22
केलहरी मंडल – जमुना पाण्डेय , सह प्रभारी संजय राय दिनांक -05/12/22
कुंवारपुर मंडल – जमुना पाण्डेय, सह प्रभारी आदित्य गुप्ता दिनांक -04/12/22
जनकपुर मंडल – रेणुका सिंह, सह प्रभारी श्री राम लखन सिंह दिनांक – 04/12/22
कोटडोल मंडल – प्रभारी रेणुका सिंह, सह प्रभारी राम लखन सिंह दिनांक -02/12/22
नागपुर मंडल – प्रभारी कीर्ति बासु , सह प्रभारी अरुणोदय पाण्डेय दिनांक – 05/12/22
जो 01 दिसम्बर से प्रारम्भ हो 05 दिसम्बर तक समस्त मण्डलों की बैठक लेंगे। इसके पश्चात् 06 दिसम्बर से 20 दिसम्बर के मध्य सभी पंचायतों में मोर आवास मोर अधिकार के तहत बैठक आयोजित की जायेगी तथा ग्राम पंचायत वार आंदोलन किया जाएगा इसके आलावा आवास योजना से स्वीकृत अधूरे मकान व प्रतिक्षा सूची के हित ग्राहियों के लिए कांग्रेस सरकार से राशी आबंटन की मांग की जाएगी। तथा उन्होनें बताया की विधानसभा स्तर पर बड़ी पदयात्रा निकालकर जनजागरण के लिए अभियान चला प्रदेश की भ्रस्ट एवं निकम्मी भूपेश सरकार को उखाड़ फेकने हेतु कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया तथा उक्त बैठक में पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल एवं चम्पा देवी पावले, प्रदीप सलूजा जिला महामंत्री जमुना पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह राणा , पवन शुक्ला, परमानंद यादव, कीर्ति वासु , धर्मेंद्र पटवा, विनोद गुप्ता, हीरालाल मौर्य , हीरालाल यादव ,जनार्दन साहू , रेणुका सिंह ,चुन्नी पैकरा सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेउक्ताशय की जानकारी संजय गुप्ता ने दी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply