समलेश्वरी एक्सप्रेस से भागने की फिराक में था आरोपी
रायपुर,01 दिसम्बर 2022 (ए)। छत्तीसगढ़ को दहलाने वाले तनु हत्याकांड के आरोपी सचिन अग्रवाल को रायपुर पुलिस ने चलती ट्रेन में धरदबोचा। बता दें कि कोरबा छत्तीसगढ़ की 26 वर्षीय तनु कुर्रे राजधानी रायपुर के मोवा स्थित एक्सिस बैंक के सेल्स टीम में काम करती थी।
21 नवंबर को बैंक से सचिन अग्रवाल के साथ निकली जिसके बाद 24 नवंबर को ओçड़शा के बलांगिर जिले के तुरईकेला इलाके के जंगलों में पुलिस को एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिली। इस लाश की पहचान के लिए छत्तीसगढ़ समेत पड़ोसी राज्यों में पतासाजी की गई। जिसके बाद रायपुर पुलिस ने अज्ञात लाश व तनु कुर्रे की जानकारियों की समानता को देखते हुए परिजनों को लेकर तत्काल ओçड़शा पहुँची जहां परिजनों ने अज्ञात शव की पहचान तनु के रूप में की।
सीसीटीवी से खुला राज
रायपुर पुलिस ने गुमशुदगी मामले में तनु की तलाश कर ही रही थी। इसी दौरान टोल पर लगे सीसीटीवी में तनु अपने दोस्त सचिन अग्रवाल के साथ ओçड़शा जाते नजर आई। जिसके बाद पुलिस का शक सचिन अग्रवाल पर गहरा गया। इससे पहले की छत्तीसगढ़ पुलिस तनु तक पहुंचती उससे पहले ही साइको किलर सचिन अग्रवाल ने तनु को गोली मार हत्या कर दी। इतना ही नहीं तनु की पहचान छुपाने के लिए लाश पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया।
चलती ट्रेन से किया गिरफ़फ्तार
फिलहाल रायपुर पुलिस का दावा है कि फरार आरोपी सचिन को समलेश्वरी एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया गया है। ओçड़शा पुलिस इस मामले की पूछताछ कर रही है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …