बैकुण्ठपुर@सरस्वती साइकिल वितरण कार्यकम में साइकिल पा कर छात्र हुए खुश

Share


बैकुण्ठपुर 1 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुडेली में सरस्वती साइकल योजना अंतर्गत नवमी में अध्ययनरत बालिकाओं को साइकिल वितरित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रों को कहा कि साइकिल मिलने से आने जाने में सुविधा होगी और विद्यालय समय पर पहुंचेंगे, साथ ही विद्यालय के अच्छे संचालन की सराहना की। जयपुर से कुडेली विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा कुमारी रीना ने कहा कि वो पड़ोस से साइकिल लेकर रोज 12 किलोमीटर विद्यालय आती थी अब साइकिल मिलने से अब वो काफी खुश है।
जेल संदर्शक और जनपद सदस्य श्री कमल कांत साहू जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साइकिल मिले छात्रों को शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वेदान्ती तिवारी उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया कमल कांत साहू जनपद सदस्य, जेल संदर्शक युवक सिंह सरपंच सरभोका (कुडेली) शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सदस्य सहित पूर्व विधायक प्रतिनिधि शिवचरण साहू, मकबूल खान विद्यालयीन शिक्षकों में प्राचार्य समायान सिंह कंवर, मोतीलाल साहू, एसएन चौधरी, अमिता त्रिवेदी, कमल कुशवाहा, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी बृजेश साहू, कृष्ण पीयूष कुजूर, उमेश साहू, सुरेन्द्र साहू, शालिनी खलखो, नेहा बेक कल्पना गुप्ता, शकुंतला लकड़ा, रीता यादव, हेमंती प्रधान, दीपमाला बिनिका, पैंकरा डी कन्हैया और अमृतांशु मिश्रा खुशबू कुशवाह सहित उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता चेतनारायण कश्यप ने किया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply