रायपुर@पॉवर ट्रांसमिशन की एमडी उज्ज्वला बघेल हुईं सेवानिवृत्त

Share


रायपुर,01 दिसम्बर 2022 (ए)। छग स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी की एमडी उज्ज्वला बघेल कल सेवानिवृत्त हो गईं। चूंकि उनके कार्यकाल का लगभग 5 माह अभी बाकी है, इसलिए शासन ने उनकी सेवा अवधि बढ़ा दी है।
छग शासन ऊर्जा विभाग के उप सचिव मनोज कोशले के हस्ताक्षर से जारी आदेश में उल्लेख है कि उज्ज्वला बघेल ने 04/05/2022 को छग स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में बतौर संचालक एवं प्रबंध संचालक पदभार ग्रहण किया था। वे कल ही याने 31 नवंबर को सेवानिवृत्त हुई हैं। इसके उपरांत शासन द्वारा विधिसम्मत समस्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उज्जवला बघेल को अस्थाई रूप से 04/05/2022 में निहित शेष अवधि एवं शर्तों के अंतर्गत छग स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में बतौर संचालक एवं प्रबंध संचालक पदस्थ किया गया है।
गौरतलब है कि स्टेट पावर कंपनी में एमडी के पद पर केवल एक वर्ष के लिए ही नियुक्ति का प्रावधान है, इसलिए उज्जवला बघेल के सेवानिवृत्ति के बाद भी पूरे एक वर्ष तक इसी पद पर बने रहने का फैसला राज्य शासन ने लिया है।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply