बैकुण्ठपुर 1 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र कोरिया छाीसगढ़ युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला युवा अधिकारी पवन कुमार के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन कोरिया जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में में किया गया।
जिसके अंतर्गत कोरिया जिले के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों व युवा मंडल सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि किस प्रकार से यह बीमारी होती है तथा इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है इन मुद्दों को लेकर लोगो में जागरूकता फैलाई गई। जिसमे बताया गया की एड्स किसी व्यक्ति को इंजेक्शन या लेड जो की पहले उपयोग की जा चुकी हो यदि कोई व्यक्ति उसी इंजेक्शन या लेड को पुनः उपयोग करता है तो उसको एड्स होना निश्चित है, इसलिए कभी भी इंजेक्शन या लेड का उपयोग करे तो जागरूक रहे कि इंजेक्शन नई हो जिससे एड्स जैसी घातक बीमारी से बचाव हो सके, इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज संभव नहीं हुआ है। यह एक लाइलाज बीमारी है। बचाव ही इसका उपचार है एवं युवा मंडल सदस्यों ने दो यूनिट लड स्वैच्छा से जिला अस्पताल बैकुंठपुर में लड डोनेट किया। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र के एमटीएस राजीव साहू के द्वारा किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में सनी व युवा मंडल सदस्यों का योगदान रहा।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …