अम्बिकापुर, 01 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। 29 नवंबर की रात को अज्ञात चेरों ने दुकान का दीवार तोड़कर लगभग 1 लाख 60 हजार का सामान पार कर दिया है। दुकान संचालक ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र निवासी गगन यादव का नमनाकला स्थित प्रतिक्षा बस स्टैंड के पास अमर इंटरप्राइजेज नाम से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान है। 29 नवंबर की रात को वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। इस दौरान अज्ञात चोर ने दुकान का दीवार तोड़कर 60 बंडल वायर, दो ट्रीमर चोरी कर ले गए। 30 नवंबर को दुकान संचालक जब दुकान खोलने पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी हुई। दुकान संचालक ने बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि एक चोर दुकान में घुस कर घटना को अंजामा दिया है। दुकान संचालक गगन यादव ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुकान संचालक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों के अंदर मेरे दुकान में यह तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। दूसरी बार 14 अक्टूबर की रात को नकाबपोश चोर वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान उक्त दुकान में लगभग 2 लाख रुपए की चोरी हुई थी। सबसे बड़ी बात यह थी कि उस दौरान चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर ने पुलिस को चुनौती देते हुए इलेक्ट्रीक बोर्ड पर स्केच पेन से ‘आई लव यू, 108’ लिखा था।
