अंबिकापुर@जिला स्तरीय युवा उत्सव में होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज का परचम,जीते 8 पुरस्कार

Share


अंबिकापुर, 01 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिला स्तरीय, युवा महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण, सरगुजा द्वारा राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय में बुधवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता की भरतनाट्यम शास्त्रीय नृत्य विधा में होली क्रॉस वीमेन्स, कॉलेज से दीपिका तिर्की ने प्रथम पुरस्कार, ओडि़शा शास्त्रीय नृत्य विधा में ऐश्वर्या गुप्ता ने प्रथम पुरस्कार, सुआ नृत्य विधा में आरती खुंटिया व साथियों ने प्रथम पुरस्कार, पारंपारिक वेशभूषा विधा में अनुजा कुजूर ने प्रथम पुरस्कार, छाीसगढ़ व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता (फूड फेस्टिवल विधा) में मानसी चौरसिया ने द्वितीय, वाद-विवाद विधा प्रतियोगिता में खुशबू गुप्ता ने प्रथम पुरुस्कार, चित्रकला विधा प्रतियोगिता में चंचल गोयल ने प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। साथ ही महाविद्यालय महिला कबड्डी टीम ने द्वितीय पुरस्कार जीतकरपरचम लहराया। विदित हो इस युवा उत्सव में कुल आठ पुरस्कार हॉली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज अंबिकापुर ने अर्जित किया। महाविद्यालय के सभी शिक्षकों व छात्राओं ने इस पर हर्ष जताया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ ने समस्त प्रतिभागियों व शिक्षकों को बधाई देते हुए निरंतर जीवन पथ पर आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। खेल एवं युवा कल्याण, सरगुजा के निदेशानुसार महाविद्यालय से उक्त प्रतियोगिता में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार ,महाविद्यालय अंबिकापुर, सरगुजा में डॉ. कल्पना गुहा , डॉ. तृप्ति पांडेय, डॉ. ममता अवस्थी, डॉ. नीना गुप्ता, डॉ. मृदुला सिंह, दिव्या सिंह व चंदा यादव निर्णायक की भूमिका में तथा महाविद्यालय से इन प्रतियोगिताओं में प्रभारी शिक्षक के रूप में सिस्टर दिव्या गुलाब मिंज, रितु दास, गमिता एवं राजेश कुमार नायक उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply