बैकुण्ठपुर 30नवम्बर2022 (घटती-घटना)। इंस्पायर अवार्ड मानक जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं मॉडल प्रतियोगिता सत्र 2020-21 का आयोजन दिनांक 28 एवं 29 नवंबर 2022 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिश्रामपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित किया गया ।संस्था के प्राचार्य श्री एसके द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कक्षा नवमी में अध्ययनरत छात्रा कुमारी विद्या सिंह पिता अभिलाष सिंह के द्वारा प्रस्तुत मॉडल” ट्रैवलिंग बैग्स विद फोल्डिंग चेयर” प्रोजेक्ट को इंस्पायर अवार्ड मानक नवाचार विशेषज्ञों/ऑब्जर्वर के द्वारा अवलोकन किया गया एवं मॉडल की सराहना करते हुए 5 जनवरी 2023 को दुर्ग में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। इंस्पायरिंग इन्नोवेटर्स गाइड के रूप में संस्था के व्याख्याता एसएन यादव, देवव्रत पांडे एवं महेंद्र सिंह ओट्टी का सराहनीय योगदान रहा।राज्य स्तरीय मानक प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्रा को संस्था के प्राचार्य एसके द्विवेदी, समस्त व्याख्याता सह स्टाफ, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री अनंत लाल गुप्ता एवं अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा बधाइयां एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
