रामानुजगंज 30 नवंबर 2022 (घटती घटना) कलेक्टर विजय दयाराम के.ने प्राथमिक शाला रामचन्द्रपुर के प्रधान पाठक जगन्नाथ सिंह को उनके सेवानिवृत्त तिथि को ही पेंशन स्वीकृति के आदेश देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की,प्रधान पाठक जगन्नाथ सिंह 40 वर्ष 10 माह की अवधि में शासकीय सेवा पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्होंने 15 जनवरी 1982 में एक शिक्षक के रूप में अपनी शासकीय सेवाएं प्रारंभ की थी। जिला कोषालय अधिकारी संतोष सिंह का कहना है कि
सेवानिवृत्त होने के पहले ही संबंधित कर्मचारी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर लें तो सम्भव है, कि निर्धारित सेवानिवृत्त तिथि को ही पेंशन का भुगतान कर दिया जाता है। पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने में हो रही असुविधा को देखते हुए, जिला कोषालय कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इस शिविर में पेंशनर अपना जीवित प्रमाण पत्र आसानी से जमा करा सकते हैं, यह शिविर महिने के प्रत्येक शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही अन्य दिनों में पेंशनर बैंक शाखा के अलावा किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
