रामानुजगंज@विद्यार्थियों के भविष्य सुधारने हेतु जनपद सदस्यों ने बलरामपुर कलेक्टर से लगाई गुहार

Share


रामानुजगंज 30 नवंबर 2022 (घटती घटना) जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के सभी जनपद सदस्यों ने बलरामपुर कलेक्टर को आवेदन सौंपते हुए मांग की गई है कि जिले में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में हायर सेकेंडरी कि कक्षा 11वीं एवं 12वीं संचालित कराई जाए। सौपे गए आवेदन में कहा गया है कि आदिवासी बाहुल्य बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्तमान में कक्षा 6वीं से 10 वीं तक की कक्षा ही संचालित किया किया जा रहा है,विद्यालय में 11वीं व 12वीं कक्षा संचालित नहीं होने से कक्षा 11वीं के बच्चों को अन्य जिलों के स्कूलों में भेजा जा रहा है,जिससे जिले के अभिभावकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।अन्यत्र जिलों में भेजे जाने के कारण कई बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाई से वंचित हो जा रहें है,वे जिले के अन्य संस्था में पढ़ने को विवश हैं। कक्षा 11वीं एवं 12वीं संचालित नहीं कराये जाने का कारण विद्यालय द्वारा बच्चों के रहने हेतु आवास व्यवस्था नहीं होना बताया जा रहा है जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय हेतु भवन नया बना है। नये भवन में उच्च कक्षा के बच्चों हेतु आवास व्यवस्था नहीं होना समझ से परे है। महोदय से आग्रह है कि अभिभावकों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में हायर सेकण्डरी कक्षा 11 वी एवं 12वीं अतिशीघ्र प्रारंभ कराए जाने की मांग की गई है। आवेदन सौंपने वालों में जनपद अध्यक्ष सुश्री शारदा सिंह जनपद उपाध्यक्ष बीडी लाल गुप्ता जनपद सदस्य सीताराम गुप्ता फजले करीम अंसारी अशोक सिंह रामप्यारे दहिया रामजीत मुद्रिका सिंह प्रतिभा सिंह फिरोज अख्तर शामिल थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply