अंबिकापुर@सेवा भावी बहनों ने वर्ष 2017 से अब तक किया 8 लाख के जनहित का कार्य

Share


अंबिकापुर, 30 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। शहर की सेवा भावी बहनों को जोड़ कर किटी को नया रूप देकर वन्दना दाा ने 2017 में 20 बहनों के साथ सेवा किटी समूह बनाया। जिसका उद्देश्य, जनहित में कार्य करना है। सेवा कार्य में रुचि रखने वाली बहने स्वयं जुड़ती गईं और इस समूह में 50 लोग हो गए। विगत दिनों सेवा किटी समूह ने अपने स्थापना दिवस पर वन्दना दाा, रेखा इंगोले, नीलिमा गौयल, गायत्री सुल्तानिया, ज्योति दिवेदी, अलका इंगोले, श्रद्धा खेरपाण्डे, स्मिता तिवारी ने, स्वछता गोठान में जाकर दीदियों को मिस्ठान दिया और उनकी व्यक्तिगत जरूरतों की जानकारी लेकर सहयोग के लिए आस्वस्त किया। सेवा किटी समूह ने ममता सिंह असोला को आर्थिक आत्मनिभर बनाने में उनके द्वारा चलाए जा रहे सेंटर में मधु चौदह, कुंजबाला जायसवाल, वंदना दाा, स्मिता तिवारी, ज्योति द्विवेदी, गायत्री सुल्तानिया, श्रद्धा खेरपाण्डे ने सरपंच पूनम नेताम की उपस्थिति में प्रदाय किया। स्थापना दिवस पर इसकी सुरुआत की।
इस समूह में शहर की बहनों के अतिरिक्त, बिलासपुर, रायपुर, विश्रामपुर, ग्वालियर की बहने भी सहयोग कर रही है। 2017 से निरन्तर जनहित में लगभग 8 लाख के कार्य किए गए है। इस समूह में डॉ. पुस्पा सोनी, डॉ मंजू शर्मा, डॉ आराधना त्रिपाठी, सन्तोष पांडेय, नीलिमा गौयल, सत्या दुबे, गायत्री सुल्तानिया, दीप्ति चोपड़े, रेखा इंगोले, कुसुम विश्वकर्मा, मधु चौदह, पूनम जायसवाल, आशा थोराट, च्यती अग्रवल, सरिता भाटिया, रश्मि गुप्ता संजीता स्वर्णकार, बलवीन्द्र टुटेजा, डॉली भल्ला, शारदा अग्रवल, अर्चना जिंदल, आभा सिह, नमिता चावला, कुसुम चोपड़ा, विमला अग्रवल, स्मिता तिवारी, कुसुम जायसवाल, अलीशा करिस्पोट्टा, मिलन शर्मा, रेणुका उपाध्याय, लिलि बसु रॉय, स्निग्धा मित्रा, अम्बिका दाा, सुनंदा साहू, अनामिका चक्रवर्ती, तारा अग्रवाल, रमा सिह, कविता श्रेष्ठ, आँचल पांडे, दीपमाला सिह, वर्षा गुहा, बोनी डे, उर्मिला अग्रवल, शालिनी अग्रवल, दीक्षा अग्रवल , चीना केसरी, कमला अग्रवल, बानी मुखर्जी, रंजू अग्रवल, तृप्ति चाकी, सविता आइच , सुनीता दास, पिंकी जायसवाल की भूमिका सक्रिय है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply