कोरबा, 29 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। बालको द्वारा किये जा रहे मनमानी पर स्थानीय लोगों ने खोला मोर्चा किया प्रदर्सन ढ्ढ प्रबंधन के खिलाफ परसाभांठा वासियों ने आयेदिन हो रहे दुर्घटना एवं भरी भरकम वाहनों के आवाजाही से चारो प्रदूषण फैलने के साथ लोग बीमार पड़ने से लोगों का फूटा गुस्सा किया चक्का जाम ढ्ढ परिवहन कर रहे ट्रक से बड़ी मात्रा में विषैला राखड़ सड़कों पर गिर जानें से आक्रोशित लोगों ने क्षेत्र में चक्का जाम कर दिया, जिससे बालको बजरंग चौक से रिंग रोड़ तक ट्रकों की लंबी कतार लग गई वहीं यातायात बाधित हो जाने से लोगो को आवागमन में परेशानी हुई । आए दिन राखड संबंधित समस्याओं को लेकर क्षेत्रवासी काफी समस्याओं का सामना करते हैं परंतु अब तक क्षेत्रवासियों को अपनी समस्याओं का हल नहीं मिल पाया । जिससे उनमे आक्रोश देखा जा रहा हैं। प्रबंधन द्वारा इस पर किसी तरह संज्ञान नहीं लेने पर क्षेत्रवासीयों ने बालको प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्सन किया ढ्ढ लोगों का कहना है के बालको प्रबंधन द्वारा योजनाए तो बनाई जाती है पर उसपर अमल नहीं के बराबर किया जाता है, यही कारण है के बालको के आसपास के क्षेत्र में अत्यधिक प्रदूषन फैलने से लोग बीमार पड़ने लगे है ढ्ढ इन प्रदूषन को रोकने एवं दुर्घटनाओं को रोकने में न तो प्रबंधन रुचि ले रहा और न ही उनके पास कोई उपाए होना दिख रहा है ढ्ढ प्रदर्शन को 04 घंटे बीत जाने के बाद भी बालको प्रबंधन के जवाबदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे ढ्ढ इस दौरान बालको पुलिस द्वारा प्रदर्सणकरियों को काफी समझाइस दिया गया, परन्तुं प्रदर्सणकारी ने अपनी मांग पूरी न होने तक रास्ते को बंद रखने की बात कही.
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …