सूरजपुर @दो अनाथ भाइयों ने जिला प्रशासन से मदद की लगाई गुहार

Share


सूरजपुर , 29 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत सूरजपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनपुर के दो अनाथ भाइयों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।उक्त दोनों भाई आज युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव की अगुवाई में कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी पीड़ा से अवगत कराया है।बताया गया कि सूरजपुर लॉक के ग्राम पंचायत मदनपुर का महेश बैरागी व हरीश बैरागी जिनके माता की मृत्यु 5 नवम्बर को हो गई और पिता वर्ष 2020 से लापता है।तमाम पतासाजी के बाद भी आज तक उनका कोई पता नही चल पाया है।पुलिस भी कोई सुराग नही ढूंढ पाई है।ऐसे में उक्त दोनों बच्चे बेसहारा है।मंगलवार को गांव की महिलाओं के साथ उक्त दोनों बालक कलेक्टर से मिलने सूरजपुर पहुँचे थे जहाँ कलेक्टर से मिल कर मदद की गुहार की।मदद में बच्चों की मांग है कि उन्हें उस जमीन की मालिकाना मिल जाये जिसे उनके पिता ने तैयार किया था बच्चों के अनुसार वे काबिज भूमि प0 ह0नं0 24 जिसका खसरा नंबर 168/1 रकबा 0.82 हेक्टर भूमि में से 0.63 हेक्टर पर पिता 35 वर्ष पूर्व से जंगल झाड़ी को काट कर उक्त भूमि को कृषि योग्य बनाया गया था उक्त भूमि पर आज दिनांक तक काबिज हैं। बच्चों ने बताया कि जिला प्रशासन से उन्हें वह आश्वसन नही मिला जिसकी वे अपेक्षा कर रहे थे जिससे वे काफी हताश है।इधर युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने बालको को भरोसा दिलाया है कि वे हर सुख दुख के साथ खड़ा तो हूं तुम्हारे रहने के लिए एक अच्छा सा घर बनाने का जिम्मा मैं लेता हूं और जो भी सहायता हो सकता है मैं करूंगा। नरेंद्र यादव के इस भरोसे पर बच्चों ने राहत की सांस ली है और धन्यवाद ज्ञापित किया है। इधर खबर यह है जिस जमीन पर वे काबिज है उस जमीन पर भूमाफियाओं की नजर लगी हुई और आरोप है इसी वजह से उसकी माँ सविता बैरागी की मौत हो गई है जिसकी जांच की मांग की जा रही है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply