कोरबा, 28 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा प्रेस क्लब में छाीसगढ़ में बनी फिल्म साथी रे के नायक मन कुरैशी नायिका मुस्कान साहू सहित अन्य कलाकार पत्रकारों से रूबरू हुए । रायपुर बीआरवी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छाीसगढ़ी फिल्म साथी रे के युवा निर्देशक अनुपम भार्गव ने बताया की साथी रे उन्होंने बहुत ही दिल से अलग हटकर बनाई है इसकी कहानी एकदम अलग हैं लेकिन फिल्म मसाला एंटरटेनर है जिसमें दर्शकों को हर वह चीज देखने मिलेगी जो एक भरपूर मसाला फिल्में में मिलती है ढ्ढअनुपम बताते हैं कि वह हमेशा अलग तरह के सजेक्ट पर फिल्म बनाना चाहते है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने तीन ठन भोकवा ,टिकट टू छालीवुड, द सैनिटाइजर जैसी अलग सजेक्ट की फिल्में बनाई है ढ्ढ साथी रे की कहानी जब उन्होंने मन कुरैशी और मुस्कान साहू को सुनाएं तो वह इस फिल्म को करने के लिए सहर्ष तैयार हुए, क्योंकि उन्हें भी इस कहानी में कुछ अलग दिखाई दिया अनुपम बताते है के फिल्म में सुनील सोनी का संगीत है ,जो कि काफी कर्णप्रिय और सुमधुर बन पड़ा है ढ्ढ फिल्म में मन कुरैशी और मुस्कान साहू की सदाबहार जोड़ी एक बहुत ही अलग अंदाज में देखने को मिलेगी । यह आज की जनरेशन की फिल्म है जैसी फिल्में दर्शकों को देखने में मजा आता है जिसमें हाई लेवल का एक्शन हो सस्पेंस और रोमांस के सिचुएशन के हिसाब से गाने हो सब कुछ इस फिल्म में देखने को मिलेगा ढ्ढ इस फिल्म में छाीसगढ़ के सुपर विलन अजय पटेल पुष्पेंद्र सिंह भी बहुत ही अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं साथ ही फिल्म में राजेश पंड्या ,शैलेंद्र भट्ट, नीतिका भार्गव उषा विश्वकर्मा, तरुण बघेल, लतीश भांगे, अरुण भांगे ,सुमित दुआ, विजय भौमिक जैसे मंजे हुए कलाकार नजर आने वाले हैं ढ्ढ फिल्म दर्शकों को एक अलग ही एक्सपीरियंस देगी साथ ही छाीसगढ़ से जुड़ा हुआ एक गंभीर मुद्दा इस फिल्म में दिखाया गया है ढ्ढ फिल्म 01 दिसंबर से कोरबा में निहारिका एवं चित्रा टाकीज सहित छाीसगढ़ के अधिकांश सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित होगी।
