कुसमी@आम जनता ने कुसमी शहर की सड़क को जल्द बनवाने की मांग

Share

कुसमी, 27 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। नगर पंचायत कुसमी का मुख्य सड़क काफी दिनों से खराब है खराब सड़क को बनाने के लिये शासन प्रशासन की और टेंडर जारी कर ठेकेदार को काम भी दे दिया है लेकिन ठेकेदार और लोक निर्माण के अधिकारी की लापरवाही इतनी की काम शुरु कर के बंद कर दिया गया,और जब आम जनता नाराज होकर सोशल मीडिया में जब आवाज उठाती है तो फिर काम शुरू कर दिया जाता है और फिर बंद हो जाता है, अब सालों से खराब सडक की वजह से आम जनता धुल और गढ्ढे से काफी परेशान हो चुके हैं,आम जनता चाहती है कि जल्द से जल्द सड़क बने,इसलिये आज कुसमी बस स्टैंड में आम जनता एकजुट हुये, उन्हें सड़क को लेकर आवाज उठानी पड़ी जबकि अपने देश के लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों ने भी अपने अपने न्यूज पेपर और न्यूज चैनल में खबर चलाकर कई बार शासन प्रशासन को सड़क की समस्या से अवगत करा चुके है, वही आम जनता यहाँ के राजनीति दल में काम करने वाले लोगो से काफी नाराज है क्योंकि साा पक्ष आम जनता की समस्या को नही सुन रहा है और न जाने क्या कारण है कि विपक्ष भी जनता को सड़क की समस्या से निजात दिलाने के लिये अच्छे से आवाज नही उठा पा रही है,कुसमी की त्रस्त जनता आखिरकार खराब सड़क से इतनी परेशान हो चुकी है कि खराब सड़क की वजह से दुकानदारों के दुकान में रखी समान धुल से खराब हो रही है तो वही सड़क पर ठेलों में खाने पीने की चीजों में भी धुल पड़ रही है लेकिन जनता मजबुर धुल से दूषित खाद्य सामग्री को खाने पीने पर मजबुर है,यही मजबुरी की वहज से कुसमी की आम जनता को घर से निकलकर आज रविवार को बस स्टैंड में इकट्ठा होना पड़ा, और वही पर लोक निर्माण के एसडीओ को भी मौके पर बुलाया गया जहाँ पर आम जनता ने अपनी परेशानियों से एसडीओ को अवगत कराया गया जिसपर लोक निर्माण के एसडीओ ने एक हफ्ते में काम कराने का वादा आम जनता से किया है, बहरहाल सड़क एक ऐसा साधन है कि जिसकी जरुवत हर किसी को होती है अच्छा सड़क क्षेत्र के विकसित होने को दर्शाता है अच्छे सड़क से आम इन्सान से लेकर मरीज वर्ग के लोगो के लिये बहुत जरूरी होती है सड़क से कितनो की जान बचती है यह समझना होगा जिम्मेदारों को,और आम जनता पर दया भी रखनी होगी सड़क जैसे जरूरीवत की मांगो को लेकर।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply