रायपुर@बघेल को रमन की सीख, धैर्य रखिए सच सामने आएगा

Share


रायपुर,27 नवम्बर 2022 (ए)। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने ट्वीट में सीएम बघेल पर पलटवार किया है। रमन सिंह ने लिखा है कि दाऊ भूपेश बघेल जी, आप जिसे प्रताड़ना कह रहे हैं, उस जेल यात्रा की वजह तो बताइए। जब आप एक निर्दोष मंत्री की झूठी अश्लील सीडी लहरा-लहरा कर चरित्र हनन के प्रयास करेंगे तो कार्यवाही ही होगी।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सिंह ने सीएम बघेल के ईडी जैसी जांच एजेंसियों पर प्रश्न उठाने से बेहतर है, धैर्य रखिए सच सामने आयेगा। पार्टी के विधायक सौरभ सिंह ने अपने बयान में कहा कि कहा कि एजेंसियां भ्रष्टाचार के दोषियों पर कार्रवाई कर रही है तो सीएम साहब आप को तकलीफ़ क्यों होनी चाहिए।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply