अंबिकापुर,@अनुशासन, समय की पाबंदी एवं निरंतर परिश्रम से हासिल किया जा सकता है मुकाम

Share

अंबिकापुर, 27 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। जवाहर नवोदय विद्यालय खलीबा में पांच दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का समापन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वदीप जिला पंचायत सीईओ ने खेल का जीवन में महत्व को दर्शाते हुए कहा कि ये हमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत बनाती है। साथ ही बच्चो को जीवन में सफलता के लिए ऊचें लक्ष्य रखने की बात कही। खेलों के प्रति उत्साहित करते हुए उन्होंने अपने जीवन के सारे अनुभवो को साझा करते हुए बताया की आप भी कैसे अच्छे मार्गदर्शन से सफलता को प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि अनुशासन समय की पाबंदी एवं निरंतर परिश्रम द्वारा कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। इस दौरान प्राचार्य डॉ. एसके सिन्हा ने कहा कि खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिए परम आवश्यक है। खेल बच्चों में मानवीय गुणों तथा जीवन में अच्छी आदतों को विकसित करता हैं। अत: प्रत्येक बच्चे को खेल का भी आवश्यक समय विद्यालय में दिया जाता है ताकि वे जीवन जीने की कला भी सिख सकें। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका ओके लाकरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं का सहयोग भरपुर रहा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply