कोरबा@बच्चों और महिलाओं में एनीमिया मुक्ति के लिए एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम पर आधारित कार्यशाला का किया गया आयोजन

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा, २6 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)।स्वास्थ्य विभाग कोरबा तथा यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में एनीमिया मुक्त भारत के संबंध में कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.एन केसरी ने एनीमिया के कारण,लक्षण एवं बचाव के बारे में तथा शासन द्वारा चलाये जा रहे एनीमिया मुक्त भारत के प्रयासों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। वही उन्होने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपने विकासखण्ड में एच.बी. परीक्षण सामान,उपभोग सामग्रियां,आई.एफ.ए.(आयरन फोलिक एसिड) टैबलेट स्टॉक की उपलधता सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास के द्वारा आंगनबाडि़यों में लक्षित बच्चों गर्भवती महिलाओं और शिशुवती माताओं और किशोरियों को आईएएफ.ए. के अतिरिक्त पोषण आहार दिया जाना सुनिश्चित करें। सीएमएचओ ने शिक्षा विभाग से स्कूलों में प्रदान की जाने वाली एनीमिया के उपचार के लिए दवाइयों का जानकारी लेकर रिपोर्टिंग सही समय पर करने के लिए निर्देशित किए। सीएमएचओ डॉ एस.एन केसरी ने बताया की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बच्चों,युवाओं,प्रजनन आयु वर्ग के महिलाओं और गर्भवती स्तनपान कराने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण की जरूरतों पर विशेष ध्यान देने के लिए एनीमिया मुक्त कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसके तहत एच.बी.परीक्षण और उपचार आई.एफ.ए.पूरक आहार तथा आयरन युक्त भोजन को बढ़ावा दिया जाना है। इस अभियान में लक्षित लाभार्थी 06 माह से 59 महीने के बच्चे,5 से 9 साल के बच्चे,10 से 19 साल के किशोर,प्रजनन आयु की गर्भवती एवं शिशु वती महिलाएं शामिल है। वही इस बैठक में शिक्षा विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,उच्च शिक्षा विभाग के प्राचार्य,स्वास्थ्य विभाग से डॉ.सीके सिंह डी.एच.ओ., डॉ. के.के.देवांगन डी.आई.ओ., डॉ.असरफ अंसारी डी.पी.एम., ज्योत्सना ग्वाल सी.पी.एम., डॉ.हर्षा ताम्रकार आर.एम.एन.सी.एच.ए. सहित प्राइवेट स्कूल प्राचार्य,एन.जी.ओ., रोको टोको वॉलेंटीयर,भारत स्काउट गाइड तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …

Leave a Reply