एमसीबी/चिरमिरी@मनेंद्रगढ़ में हर होटलों में परोसी जा रही है शराब,सभी जगह शराब बंदी होगी तो हम भी लागू करेंगे शराब बंदी:कांग्रेस नेत्री

Share

  • ब्लॉक कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ के बयान से मनेंद्रगढ़ में जारी अवैध शराब कारोबार की पोल खुली
  • मनेंद्रगढ़ में ज्यादातर होटलों में शराब परोसी जाती है स्वयं स्वीकार कर रहीं हैं कांग्रेस नेत्री
  • मीडिया लगातार मनेंद्रगढ़ में शराब के अवैध कारोबार को लेकर प्रकाशित करता रहा है खबर
  • शराब के अवैध कारोबार की जानकारी जन जन तक लेकिन मनेंद्रगढ़ पुलिस को जानकारी ही नहीं

-रवि सिंह –
एमसीबी/चिरमिरी 26  नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। 
नवीन जिला एमसीबी के जिला मुख्यालय में ज्यादातर होटलों व ढाबों में खुलेआम शराब परोसी जाती है और जिसकी खबरें लगातार मीडिया में प्रकाशित भी होती रहीं हैं और जिस पर आबकारी विभाग और पुलिस विभाग पूरी तरह मौन बना रहा है इस मामले में अब एक नया बयान सामने आया है,बयान महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष का है उन्होंने स्वयं स्वीकार किया है कि मनेंद्रगढ़ में हर होटलों में शराब परोसी जा रही है और उनका यह कहना साबित कर रहा है कि मनेंद्रगढ़ में शराब का अवैध कारोबार किस तरह अपनी जड़ें जमा चुका है कि हर किसी को मालूम है कि होटलों में शराब परोसी जा रही है।
महिला नेत्री सत्ताधारी दल की हैं और महत्वपूर्ण पद पर हैं और उनका शराब मामले में बयान आना कहीं न कहीं आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की पोल खोलने जैसा है जो अवैध शराब मामले में अंकुश लगा पाने में असमर्थ है और कहीं न कहीं सबकुछ जानकर भी वह अनजान है। मनेंद्रगढ़ शहर मध्यप्रदेश राज्य की सीमा के बिल्कुल करीब है और मध्यप्रदेश के ही कुछ शराब दुकानों से जो मनेंद्रगढ़ से बहोत ही कम दूरी पर स्थित हैं शराब मनेंद्रगढ़ लाया जाता है और होटलों व ढाबों में दिया जाता है जिसे होटल व ढाबा मालिक मदिरा प्रेमियों को परोसते हैं और अपनी जेबें गर्म करते हैं। सत्ताधारी दल की नेत्री ने शराब बंदी को लेकर भी अपना बयान दिया है और कहा है कि जब सभी जगह शराब बंदी हो जाएगी तब यहां भी बंदी होगी ,कुलमिलाकर महिला नेत्री की एक तरह से इसे स्वीकारोक्ति मानी जानी चाहिए जिसमें वह भी यह जानती हैं कि सबकुक सभी के नजरों के बीच हो रहा है और कोई भी शराब के अवैध कारोबार मामले से अनभिज्ञ नहीं है।
महिला नेत्री का बयान तब आया जब अवैध शराब किसने पकड़ा इसको लेकर आबकारी और पुलिस का अपना अपना दावा था
महिला नेत्री का बयान भी उस वक्त आया है जब एमसीबी की पुलिस ने शराब के अवैध कारोबारियों पर दो बड़ी कार्यवाहियां की हैं जिसमे से एक कार्यवाही ऐसी भी थी जिसमे अवैध शराब किसने पकड़ा इसको लेकर आबकारी विभाग और पुलिस का अपना ही अपना दावा था और दोनों ही खुद को शराब पकड़ने वाला साबित करने होड़ लगाए हुए थे और जिसको लेकर मनेंद्रगढ़ के थाना प्रभारी ने पत्रकारों को भी यह कहकर खबर को गलत प्रकाशित करने का आरोप लगाया था कि शराब उन्होंने पकड़ी है और शराब आबकारी विभाग कितनी बार पकड़ सका है यह उनसे जाकर पूछना चाहिए, मामले में पत्रकारों ने पूछा पिछौवल से परहेज किया और शांत हो गए लेकिन अब सत्ताधारी दल की महिला नेत्री की स्वीकारोक्ति के बाद एक बात तो तय हो गई कि शराब पकड़ी जरूर गई लेकिन शराब का अवैध कारोबार मनेंद्रगढ़ में पूरे शबाब पर है और हर जबान पर इसकी चर्चा है।
महिला नेत्री के बयान के बाद क्या थाना प्रभारी का होगा तबादला
मनेंद्रगढ़ में शराब ज्यादातर होटलों में परोसी जाती है यह मीडिया लगातार कहता आ रहा था लेकिन सत्ताधारी दल की महिला नेत्री ने तो यह कहकर मामले में नया खुलासा कर दिया कि मनेंद्रगढ़ में हर होटलों में शराब परोसी जा रही है। सत्ताधारी दल की महिला नेत्री के बयान के बाद वर्षों से पुलिस थाने में जमे थाना प्रभारी का तबादला क्या अब होगा यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि यदि शराब का अवैध कारोबार शहर में जारी है और हर होटल तक इसका व्यव्साय हो रहा है तो थाना प्रभारी की निष्क्रियता ही इसकी वजह है जो शराब खुलेआम परोसी जा रही है और ऐसे में उन्हें हटाकर अन्य किसी की पदस्थापना कर अवैध शराब पर अंकुश लगाया जा सकता है यह तय है।
पुलिस थाना के बगल के होटलों में भी बिकती है शराब,सूत्र
सूत्रों की माने तो मनेंद्रगढ़ शहर का पुलिस थाना जहाँ स्थित है वहां से महज 200 से 300 मीटर की दूरी पर स्थित होटलों में अवैध रूप से शराब परोसी जाती है। कुछ लोगों का कहना है कि इन होटलों में शराब पीने वालों को शराब पानी और खाने का सामान देकर शराब पीने के लिए बैठाया जाता है और यह खुलेआम होता है।पुलिस थाने के बिल्कुल करीब के होटलों में शराब परोसी जार रही है और पुलिस को इसका ज्ञान नहीं इसको लेकर लोगों की माने तो सबकुक जानते हुए भी पुलिस कुछ नहीं करती और इसका कारण क्या है समझा जा सकता है।
जहां अवैध रूप से शराब परोसी जाती है वहीं हैं कई विद्यालय भी
सूत्रों के अनुसार ही जहाँ शराब अवैध रूप से परोसी जाती है वहीं आसपास कई विद्यालय भी हैं और उसी रास्ते विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राएं आना जाना करते हैं और शराब पीकर लोग वहीं झूमते नजर आते हैं। यह क्षेत्र पूरी तरह शहर के बीचों बीच का हृदयस्थल क्षेत्र है और ऐसी जगह पर शराब का खुलेआम परोसा जाना बिल्कुल गलत है ऐसा भी लोगों का मानना है।क्या महिला नेत्री मानती हैं कि सभी जगह की शराब बंदी के बाद ही यहाँ भी होगी शराब बंदी,इसका आशय क्या?महिला नेत्री ने अपने बयान में कहा है कि सभी जगह शराब बंदी होगी तभी यहां भी बंदी होगी,महिला नेत्री के इस बयान को लेकर दो तरह के विचार सामने आ रहें हैं पहला या तो उनका इशारा अन्य राज्यों की शराब बंदी को लेकर है या फिर उनका इशारा छत्तीसगढ़ में ही अन्य जगहों पर जारी अवैध शराब के कारोबार को लेकर है और वह यही कहना चाहती हैं कि छत्तीसगढ़ में सभी जगह अवैध शराब का कारोबार बंद होगा तभी मनेंद्रगढ़ में भी बंद होगा,अब वह किस तरफ इशारा कर रहीं हैं वहीं जाने लेकिन अपने बयान में उन्होंने मनेंद्रगढ़ में शराब खुलेआम परोसे जाने की बात स्वीकार कर की जिससे यह भी साबित हो गया मनेंद्रगढ़ शहर में खुलेआम शराब परोसी जा रही है और जिसकी भी नाकामी कही जाए इसपर अंकुश लगाने में कोई भी सक्षम नहीं है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply