बैकुण्ठपुर@बैकुंठपुर शहर की सड़क चौड़ीकरण मामले की खबर प्रकाशन पर स्थानीय विधायक का आया फोन दिया धन्यवाद

Share


बैकुंठपुर की विधायक अंबिका सिंहदेव ने घटती-घटना को सड़क चौड़ीकरण का मुद्दा उठाने पर दिया धन्यवाद

रवि सिंह
बैकुण्ठपुर 25 नवम्बर 2022 (घटती-घटना) बैकुंठपुर शहर का एक ज्वलंत मुद्दा बहुत तेजी से फिर उठने लगा है वह है बैकुंठपुर शहर की सड़क चौड़ीकरण का जिसे लेकर पिछले साल बहुत तेजी से युवाओं ने इस मुद्दे को उठाया था और जिसमे युवाओं को समर्थन भी मिला था लेकिन अचानक यह मुद्दा शांत हो गया था एक साल बाद इस मुद्दे को लेकर दैनिक घटती घटना ने मामले में एक खबर को प्रकाशित कर एक बार फिर शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को इस मुद्दे को लेकर जगाया और याद दिलाया की बैकुंठपुर सड़क का चौड़ीकरण अत्यंत आवश्यक है और शहर के विकास में यह मील का पत्थर साबित होगा, जिसके बाद स्थानीय विधायक अंबिका सिंहदेव का घटती घटना के प्रतिनिधि को फोन आया और सड़क चौड़ीकरण के मुद्दे को उठाने को लेकर उन्होंने धन्यवाद प्रेषित किया, आपको बता दें कि खबर प्रकाशन के समय स्थानीय विधायक अंबिका सिंहदेव जिले से बाहर उप विधानसभा चुनाव भानुप्रतापपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में व्यस्त हैं उसके बावजूद उस खबर को पढ़ने के बाद उन्होंने फोन लगाकर उस खबर को प्रकाशित करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया और कहा कि इस प्रकार की मुद्दे और भी उठाते रहिए ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके मैं सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रयासरत हूं और सड़क चौड़ीकरण होगा यह तय है। इस मुद्दे पर उन्होंने अपना समर्थन भी दिया।
मामले में जिस तरह से बैकुंठपुर विधायक ने खबर पर सज्ञान लिया एक जनप्रतिनिधि के नाते यह उनकी संवेदनशीलता को दर्शाने वाला वाक्या रहा,बैकुंठपुर विधायक सड़क चौड़ीकरण को।लेकर कितनी गंभीर हैं यह उनके फोन कर धन्यवाद देने के मामले से समझा जा सकता है क्योंकि खबर में उनके ऊपर भी सड़क चौड़ीकरण को लेकर उदासीनता के आरोप लगाए गए थे बावजूद उन्हें खबर इसलिए उचित जान पड़ा क्योंकि मामला जनहित व शहर विकास से जुड़ा हुआ था। जनप्रतिनिधियों की सक्रियता खबरों को सज्ञान लेकर उसपर प्रतिक्रिया मामले में समझ मे आती है और जिस तरह से बैकुंठपुर विधायक ने खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है यह कहा जा सकता है कि वह लगातार ज्वलंत मामलों में खबरों से जानकारी लेती रहती हैं और मुद्दों पर अपनी तरफ से सकारात्मक कुछ करने का प्रयास करती रहती हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply