कोरबा,@नापतौल विभाग के निरीक्षक के खिलाफ मिले वसूली की शिकायत पर कटघोरा एसडीएम ने जारी किया नोटिस

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा, २5 नवम्बर 2022(घटती-घटना)।
    छत्तीसगढ़ जन चेतना के अध्यक्ष द्वारा नापतौल विभाग के निरीक्षक के खिलाफ वसूली की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कटघोरा के एसडीएम ने नाप तौल विभाग कोरबा क्षेत्र-2 के निरीक्षक सुश्री नेहा साहू को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। उन्होंने निरीक्षक को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि कार्यालय में रहकर ही विभागीय कार्यों का संपादन करे। उन्होंने यह भी लिखा है कि इस तरह की शिकायत की पुनरावृत्ति होने पर अनुशंसात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply