मनेंद्रगढ़@वन मितान जागृति विद्यार्थियों को जीवंत परिचय सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

Share

ईस्नु प्रसाद यादव
मनेंद्रगढ़ , 25 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। वन मंडल बैकुंठपुर के अंतर्गत वन परीक्षेत्र कोटाडोल में वन मितान जागृति विद्यार्थियों को वन पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का जीवंत परिचय सह जागरूकता कार्यक्रम ग्राम कोटाडोल में वन मण्डला अधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखो नोडल अधिकारी एसडीओ फारेस्ट नार्थ श्रीमती जैनी कुजूर बैकुंठपुर के निर्देशा अनुसार एवम मताम्बर दुबे,साथ तिलकराम पानण्डे
मास्टर ट्रेनर सेवा निवृçा डिप्टी रेंजर, लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा डोल अध्यक्ष राम प्रकाश मानिकपुरी वरिष्ठ पप्पू सिंह शा.उ.मा.वि. कोटाडोल के कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं को वन पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का जीवंत परिचय सह जागरूकता का ज्ञान कराया गया
छात्र-छात्राओं को एक बस के माध्यम से जंगल का सैर कराकर पेड़-पौधे, वनस्पतियों से रूबरू भेंट कराकर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की संपूर्ण जानकारी पर सविस्तार प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में वन विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस दौरान रविशंकर राम जगधारी सहायक परिक्षेत्र अधिकारी, वन रक्षकों ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में परिक्षेत्राधिकारी मास्टर्स ट्रेनरों को एवं उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों, छात्र/छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply