- संवाददाता –
कोरबा, २5 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। एसईसीएल में पदस्थ एक महिला कर्मी अपने कंपनी को लाखों की क्षति पहुंचा रही थी। भला आप सोच रहे होंगे कि यह महिला कंपनी को चूना कैसे लगा रही थी, तो हम आपको बता दें कि महिला एसईसीएल कोरबा के सेंट्रल वर्कशॉप में स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ थी और स्टोर में जमा तांबा के कीमती सामानों को धीरे-धीरे छिपाकर उसे पार करती थी। लंबे समय से वह गोरखधंधा संचालित कर रही थी। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है जहां एसईसीएल के एसबीएस कॉलोनी मटर न.1ख्/105 में निवासरत इंद्रजीत कौर नामक महिला को पति की मौत हो जाने के बाद उसे एसएसीएल में अनुकंपा दी गई थी। महिला एसईसीएल कोरबा के सेंट्रल वर्कशॉप स्टोर में स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ थी। लेकिन महिला अपने कर्तव्य स्थल पर ईमानदारी से ड्यूटी करने के बजाय कम समय में मालामाल बनने की इच्छा लेकर अपने कंपनी के ही माल को धीरे-धीरे पार करने लगी थी। पिछले कुछ महीनों से महिला ने 01 मि्ंटल और 30 किलोग्राम तांबे का सील्ड और तांबे का तार जो की लगभग कीमत 74000/- रुपए का है को स्टोर से पार कर दिया और उसे अपने घर में छुपा कर रखा । जिसे खपाने की तैयारी कर रही थी। इस बीच मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रहलाद राठौर को मुखबीर से इसकी सूचना मिली। पुलिस की टीम ने महिला के घर में दबिश दी जहां उसके कजे से बड़े पैमाने पर तांबे की खेप को जत करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की एवं महिला के खिलाफ पुलिस ने अपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।इस महिला द्वारा की गयी चोरी ने सेंट्रल वर्कशॉप के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है । अब देखना होगा के वर्कशॉप के उच्च अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर क्या कार्यवाही करते है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …