- राजा मुखर्जी-
कोरबा, २5 नवम्बर 2022(घटती-घटना)। एक तरफ जहाँ प्रदेश के मुखिया स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर लगातार योजनाएं ला रहे है, जिससे प्रदेश के हर कोने कोने तक प्रदेश की जनता को इसका लाभ प्राप्त हो ,वहीं कुछ शिक्षकों की लापरवाही के चलते सरकार की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है, ऐसा एक वाक्य कोरबा विकासखंड के ग्राम धनपुरी में देखने को मिला ढ्ढ कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी शिक्षा व्यवस्था दम तोड़ती नजर आ रही है। शिक्षकों की गौरमौजूदगी में छात्रों से बर्तन धुलवाए जा रहे है।बर्तन धुलवाने के साथ ही उनसे और भी कई तरह के काम लिए जा रहे है। छात्रों ने बताया,कि स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ है,जो हमेशा ही किसी न किसी काम से स्कूल से नदारद रहते है। इस मामले में जिला शिक्षाधिकारी जीपी भारद्वाज ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।अब देखने वाली बात होगी,कि इस मामले की जांच पूरी कब होती है और किस तरह की कार्रवाई होती है।
