अम्बिकापुर,@भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के प्रयास से शंकरगढ़ महाविद्यालय की छात्राएं नेशनल फुटबॉल खेलने उड़ीसा पहुंची

Share


अम्बिकापुर, 25 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। ज्ञात हो कि पिछले दिनों बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ लाक में जनजाति गौरव मंच के द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गई थी इस कार्यक्रम में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत का आगमन हुआ था उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के खिलाड़ी छात्राओं का मुलाकात प्रदेश अध्यक्ष के साथ हुआ जहां छात्राएं विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में शामिल होने की इच्छा जाहिर की उन्होंने बताया कि किसी कारणवश महाविद्यालय के द्वारा उन्हें विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति नहीं मिल पा रही है महाविद्यालय की छात्राओं का खेल से लगाओ को देखते हुए तत्काल भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने उच्च शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर महाविद्यालय की छात्राएं तो विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति प्रदान कराई जिसके बाद महाविद्यालय की छात्राएं लगातार खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल खेलने के लिए उड़ीसा के संबलपुर प्रतिभागी के रूप में शामिल हुई जिसमें उपविजेता महाविद्यालय की छात्राएं रही , नेशनल प्रतिभागी के रूप में शामिल छात्राओं को प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर शंकरगढ़ भाजयुमो मंडल के द्वारा महाविद्यालय में सभा आयोजित गई जहाँ युवा मोर्चा के जिला प्रशिक्षण प्रमुख नीरज कश्यप के द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को इस खुशी के पल पर मिठाई का वितरण किया एवं छात्राओं को अपनी ओर से ड्रेस प्रदान करने की घोषणा की उक्त आयोजित सभा में शंकरगढ़ जनपद अध्यक्ष शिवशंकर मरावी भाजयुमो जिला महामंत्री विवेक जायसवाल , जिला मीडिया प्रभारी अश्विनी गुप्ता , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष योगेश यादव, आकाश सिन्हा, विक्रम गुप्ता ,अनुरंजन यादव, गोलू अली , प्रीतम यादव , सहित महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक गण एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply