बेंगलुरु ,25 नवंबर 2022 (ए)। इस्लामिक संगठन इस्लामिक रेजिस्टेंस काउंसिल की धमकी के बाद कादरी मंजूनाथ मंदिर के प्रबंधन ने अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंदिर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयम्मा ने दक्षिण कन्नड़ जिले के कादरी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत की है। उन्होंने पुलिस से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है।
मंदिर को धमकी मिलने के बाद सुरक्षा की मांग
मंदिर प्रबंधन ने कहा कि मंदिर में हजारों श्रद्धालु आते हैं, इसलिए आइआरसी की धमकी को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। बता दें कि अज्ञात इस्लामिक संगठन आइआरसी ने गुरुवार को 19 नवंबर को मंगलुरु में हुए आटो में विस्फोट की जिम्मेदारी ली है और भविष्य में अन्य हमलों की धमकी दी है। इस्लामिक संगठन ने कहा कि हमारे लोगों ने कादरी हिंदू मंदिर में हमले की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं रही।
एडीजीपी (ला-एंड-आर्डर) आलोक कुमार को भी चेतावनी
इस्लामिक रेजिस्टेंस काउंसिल ने कहा कि राज्य और केंद्रीय एजेंसियां हमारे भाइयों को गिरफ्तार करने के लिए उनके पीछे पड़ी हैं। फिर भी हम उनके चंगुल से बच रहे हैं। भविष्य में हम हमले और करेंगे। संगठन ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आलोक कुमार को भी चेतावनी दी है। आलोक कुमार इन दिनों मंगलुरु में ही डेरा डाले हुए हैं और आटो बम विस्फोट मामले पर हो रही जांच की खुद निगरानी कर रहे हैं। पुलिस इस विस्फोट के आरोपित आतंकी अब्दुल मतीन ताहा की गिरफ्तारी के लिए व्यापक अभियान चला रही है।
इस्लामिक संगठन ने मंगलुरु आटो ब्लास्ट की ली जिम्मेदारी
इस्लामिक संगठन आईआरसी ने कहा, मेरे भाईयों द्वारा कादरी मंदिर पर हमले का प्रयास असफल हो गया। यह हमला सफल नहीं हो पाया। राज्य और केंद्र की एजेंसियां हमारे भाईयों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। वे उनका पीछा कर रही है। हालांकि हम उनके शिकंजे से सफलतापूर्व बाहर हो गए हैं। भविष्य में, इस तरह के अन्य हमले होंगे। इस्लामिक संगठन ने अपने बयान में कहा, मंगलुरु भगवा आतंकी का गढ़ बन चुका है। हमारा प्रयास अभी असफल हो गया है, लेकिन हम भविष्य में हमले की तैयारी कर रहे हैं और हमले से हम राज्य और केंद्र की एजेंसियों को जवाब देंगे।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …