कुसमी , 24 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक चिन्तामणी महराज ने आपके विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कुसमी लाक के कटीमा, कंचनटोली, लरीमा,त्रिपुरी, रामनगर, अम्बाटोली,रातसीलि सहित अन्य गांवों का दौरा किया,वही गांव के लोगो की बीच में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और समस्या के जल्द ही निराकरण का आश्वासन भी लोगो को दिया, कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन भगत,बालेश्वर सहित अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन कार्यक्रम में शामिल हुये।
