बैकुण्ठपुर@आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित जामपारा के सहायक समिति प्रबंधक को धान खरीदी कार्य से किया गया पृथक

Share

तहसीलदार के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्र में अनियमितता एवम लापरवाही पकड़े जाने पर हुई कार्यवाही
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सरभोका के सहायक समिति प्रबंधक को दी गई जामपारा धान खरीदी केंद्र की जिम्मेदारी

बैकुण्ठपुर 24 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखण्ड अंतर्गत संचालित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित जामपारा के सहायक समिति प्रबंधक को धान खरीदी की जिम्मेदारी से पृथक कर दिया गया है वहीं समिति प्रबंधक प्रभाकर सिंह को धान खरीदी कार्य से पृथक करते हुए उनकी जगह पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सरभोका के समिति प्रबंधक को धान खरीदी की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यालय सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं बैकुंठपुर जिला कोरिया के उप पंजीयक ने जामपारा धान खरीदी केंद्र से प्रभाकर सिंह समिति प्रबंधक को धान खरीदी कार्य से पृथक करने के लिए जो पत्र जारी किया है उसके अनुसार तहसीलदार बैकुंठपुर दिनांक 19 नवंबर 2022 को जामपारा धान खरीदी केंद्र पहुंचे थे और उन्हें धान खरीदी केंद्र में जमकर अनियमितता मिली और लापरवाही भी उन्होंने देखी, धान खरीदी शासन के निर्देशानुसार न होकर शासन की नीति से विपरीत होना पाया गया और उसी को आधार बनाकर समिति प्रबंधक को हटाया गया।
बता दें कि जामपारा सहकारी समिति के प्रबंधक की पकड़ हर राजनीतिक दल में है और वह हमेशा क्षेत्रीय विधायकों के खास बनने में महारत हासिल किये हुए हैं और वर्तमान में भी वह विधायक बैकुंठपुर के खास हैं अब ऐसे में उनपर कार्यवाही को।लेकर यह भी चर्चा हो रही है कि शासन के निर्देश पर प्रशासन अब किसी को बख्शने वाला नहीं और जो गलत करता पाया जाएगा धान खरीदी केंद्र में उसका निपटना तय है। वैसे धान खरीदी को लेकर शासन के निर्देश इतने कड़े हैं कि मुश्किल से ही निर्देशों का हर जगह पालन संभव है और ऐसे में जहां भी गलती मिली कार्यवाही होगी यह तय नजर आ रहा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply