बैकुण्ठपुर@पटना परसापारा के लोगो को जल्द से जल्द निर्मित सड़क की समस्या से मिलेगी निजात

Share

बैकुण्ठपुर 24 नवम्बर 2022 (घटती-घटना) कोरिया जिले के ग्राम पंचायत पटना परसापारा सड़क की समस्या को लेकर विगत कुछ दिनों पूर्व मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई थी। शिकायत पत्र का अवलोकन कर कलेक्टर विनय कुमार लहंगे ने तहसीलदार पटना समीर शर्मा को तत्काल जांच के निर्देश दिये थे। जिस पर बुधवार को तहसीलदार ने स्थल पर पहुँच कर जायजा लिया और पीडि़त मोहल्लेवासियों से बातचीत कर समस्या को जाना तथा मोहल्लेवासियों को यकीन दिलाया कि आप सभी को जल्द से जल्द निर्मित सड़क की समस्या से निजात मिलेगी, इस बात को सुनकर मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली है।
पीडि़त परसापारा मोहल्लेवासियों द्वारा रास्ता बंद करने की शिकायत कलेक्टर से की है ज्ञापन में बताया गया है कि यह मार्ग पीढि़यों से है, लेकिन हिमायतुल्ला नामक एक व्यक्ति द्वारा संचालित मार्ग पर लोहे की पोल गाड़ कर वर्षों से रास्ता को बाधित कर दिया गया है। जिससे लगभग बीस परिवार के लोगों को प्रतिदिन आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कुल मिलाकर इस जटिल समस्या को लेकर कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने जांच कर परसापारा मोहल्लेवासियों को जल्द सड़क बनाने की बात कही है, जिससे मोहल्लेवासियों मे खुशी की लहर है। इस दौरान मौके पर आरआई, पटवारी, पटना सरपंच श्रीमती गायत्री सिंह, उप सरपंच परेश सिंह, युकां जिला उपाध्यक्ष सुजीत सोनी, पंच सुनील सिंह, पूर्व पंच एजाज खान पप्पू, एनएसयूआई के रोहित कोरी, किशन तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply