कोरबा,@पुलिस हिरासत से कबाड़ चोर सरगना राजा खान फरार,सीएसईबी बंद पावर प्लांट से चोरी किये जाने पर हुई थी गिरफ्तारी

Share

  • राजा मुखर्जी –
    कोरबा, 24 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। कुसमुंडा क्षेत्र का कुख्यात डीजल चोर शातिर बदमाश राजा खान अपना एक नया गिरोह बनाकर इन दिनों योजनाबद्ध ढंग से कबाड़ की चोरी करा रहा है। 03 दिन पूर्व इस गिरोह के सदस्यों ने सीएसईबी केटीपीएस बंद हुए संयंत्र में घुसकर कुछ सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना लिया था और वहां रखे लाखों रुपए कीमती तांबा सहित अन्य सामानों की चोरी कर फरार हो गया था । इस मामले में 03 चोरों को पकड़कर सीएसईबी चौकी पुलिस के सुपुर्द किया गया था। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कबाड़ व डीजल चोर राजा खान सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम को निर्देशित किया । बुधवार की देर रात साइबर सेल की विशेष टीम ने दिन-रात मेहनत कर डीजल चोर सरगना राजा खान को गिरफ्तार कर सीएसईबी पुलिस के हवाले किया , लेकिन कबाड़ चोर गिरोह का सरगना राजा खान पुलिस की कस्टडी से हथकड़ी निकाल भाग निकला ष्ठ सूत्रों से पता चला है कि राजा खान देर रात तड़के पुलिस सुरक्षा में ढील का फायदा उठाकर मौका पाते ही सीएसईबी चौकी से फरार हो गया है। सुबह जब पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। घटना के बाद पुलिस की टीम फरार आरोपी की खोजबीन में जुटी हुई है, लेकिन जिस तरह से सीएसईबी चौकी प्रभारी शिवकुमार धारी के नेतृत्व की लापरवाही सामने आई है, इससे साफ है कि सुरक्षा में घोर लापरवाही बरती गई है, जिसके चलते कबाड़ चोर का मास्टर माइंड राजा खान फरार हो गया और पुलिस विशेष टीम के मेहनत पर पानी फेर दिया गया । बता दे के दि.18-19 नवंबर की मध्य रात्रि कोरबा पूर्व के बंद पड़े पावर प्लांट से हुई चोरी का यह मामला कई मामलों में संदेहास्पद बना हुआ है। यहां चोरी से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें चोरों की संख्या बहुत ज्यादा है। इस वायरल वीडियो की माने तो यह चोरी नहीं डकैती का मामला है। सीएसईबी चौकी प्रभारी एसआई शिवकुमार धारी ने पुलिस के पास ऐसा कोई वीडियो होने से इनकार किया है, जिसमें चोरों की संख्या बहुत ज्यादा दिख रही है । पुलिस को कोई वीडियो उपलध नहीं कराया गया है और इसे बाहर ही बाहर वायरल किया व कराया जा रहा है जो इस पूरे मामले को सवालों में लाता है। चोरी के बाद बड़ी संख्या में चोर यहां से वाहन में कबाड़ लाद कर भाग निकलते हैं और पुलिस के मुताबिक वह मौके पर पहुंचती है व झाडि़यों के पीछे से होकर कुछ सामान ले जा रहे 03 लोगों को पकड़ लेती है। जब रात में ही पुलिस को पता चल गया कि इतनी बड़ी चोरी हुई है तो फरार हुए लोगों की धरपकड़ के लिए रात में ही नाकाबंदी क्यों नहीं कराई गई ? बंधक बनाए गए सुरक्षाकर्मियों ने चोरी करने घुसे लोगों की संख्या सही-सही अथवा अंदाजा भी दर्जनों में क्यों नहीं बताया बल्कि उसे कुछ संख्या में ही समेट कर रख दिया गया ! चोरी किए गए कबाड़ की कीमत लिखाये गए 300000 लाख से कहीं ज्यादा बताई जा रही है। इस पूरे मामले को कहीं ना कहीं घटना दिनांक की रात में ही हल्के ढंग से लिया गया जिसकी वजह से जो आरोपी उसी रात नाकाबंदी कर पकड़ लिया जाते, वे फरार होने में सफल रहे। अब जब इसका मास्टरमाइंड राजा खान पकड़ा गया तो उसकी अभिरक्षा में शिथिलता बरती गई। पुलिस कर्मियों की लापरवाही का फायदा उठाया और भाग निकला। अब यह सवालों में है कि दोबारा राजा खान कब पकड़ में आ पाएगा और चोरी किया गया कबाड़ एवं लाखों का तांबा कहां किसके पास खपाया गया इसकी तस्दीक क्या हो पाएगी ? बता दें कि कुछ इसी तरह का कोयला चोरी से संबंधित वीडियो कुछ पहले जारी हुआ था जिसकी आईजी स्तर पर जांच आज तक लटकी हुई है। वीडियो की सत्यता, हजारों की संख्या में कोयला चोरी करने घुसे खदान की तस्दीक आज तक नहीं हो पाई है। युकां नेता की रिपोर्ट पर पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी पर बांकीमोगरा थाना में झूठा फर्जी वीडियो वायरल करने का अपराध भी दर्ज कर लिया गया , लेकिन इसके बाद सारा मामला और हर तरह की जांच ठंडी पड़ गई है। क्या कुछ ऐसा ही हश्र पावर प्लांट से हुई लाखों नहीं बल्कि एक करोड़ से अधिक की मशीनरी और तांबा की चोरी के मामले का भी होगा ? पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत विद्युत पावर प्लांट में चोरी की घटना सामने आई थी, जिसमें कुछ आरोपियों को पकड़ा गया था । एक आरोपी राजा खान को पकड़ कर चौकी लाया गया , जो चौकी से फरार हो गया है ढ्ढ मामले की जांच के सढ्ढथ आसपास और रिस्तेदारो के घर खोजबीन की जा रही है ।

Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply