श्रीनगर@पत्रकारों को आतंकी धमकी का मामला

Share


जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी
श्रीनगर ,24 नवंबर 2022 (ए)
। जम्मू-कश्मीर पुलिस स्थानीय पत्रकारों को ऑनलाइन आतंकी धमकी देने के मामले में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। श्रीनगर पुलिस ने ट्विटर पर कहा, ऑनलाइन पत्रकार धमकी मामले में श्रीनगर, बडगाम और पुलवामा जिलों में कई स्थानों पर तलाशी चल रही है। यह तलाशी इसी मामले में कुछ दिन पहले की गई सर्चिग से प्राप्त सुराग के बाद की जा रही है।
इसी तरह की जांच के सिलसिले में पिछले हफ्ते अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई थी।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply