कुसमी, 24 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। विकासखंड कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत जवाहरनगर के ऊपर पारा में लगभग एक माह से ट्रांसफार्मा जल जाने के कारण करेंट सप्लाई बंद थी जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा दी गई साथ ही समाज सेवी एम डी शमीम को भी जानकारी दिया गया ,एमडी शमीम ने ग्रामीणों की समस्या से विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर जल्द नया ट्रांसफार्मा लगाने का आग्रह किया था जिसपर विद्युत विभाग द्वारा तीन दिन में ही उक्त खराब ट्रांसफार्मा को बदल कर नया ट्रांसफार्मा लगा दी और बिजली सेवा शुरू कर दिया , विद्युत की समस्या से निजात मिलने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है, ग्रामीणों द्वारा समाज सेवी एम डी शमीम सहित विद्युत विभाग को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया।
