अंबिकापुर, 24 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में छठवीं सीनियर रॉकबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हो गया। गांधी स्टेडियम में तीन दिन तक चली नेशनल गेम में 10 राज्यों की टीम ने हिस्सा लिया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छाीसगढ़ 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, नगर निगम के एमआईसी सदस्य द्वितेन्द्र मिश्रा, कांग्रेस जिला महामंत्री अरविंद सिंह गप्पू, मिथिलेश सिंह, सरगुजा हॉकी संघ से आशीष वर्मा, रॉकबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ. प्रवीण परिया, शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हेमंत उपाध्याय उपस्थित थे। 22 से 24 नवंबर तक शहर के गांधी स्टेडियम में आयोजित छठवीं रॉकबॉल सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में मेजबान छाीसगढ़ के अलावा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उारप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना समेत 10 राज्य की टीम ने हिस्सा लिया। पुरूष वर्ग में पहले स्थान पर पंजाब दूसरे स्थान पर हिमाचल और तीसरे स्थान पर तेलंगाना की टीम रही। वहीं महिला वर्ग में रॉकबॉल सीनियर नेशनल चैंपियनशिप का खिताब पंजाब की लड़कियों ने जीता। दूसरे स्थान पर मेजबान टीम छाीसगढ़ रही, जबकि तीसरे स्थान पर हरियाणा की टीम रही। छाीसगढ़ रॉकबॉल एसोसिएशन और सरगुजा बास्केटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मुख्य रूप से ख्वाजा अहमद, राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह, रजत सिंह, राजेश सिंह काकु, एडी दिवान, ज्ञानेश्वर, कमल किशोर निकुंज, रविन्द्र सिंह, सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के खिलाड़ी एवं खेल पे्रमियों का योगदान सराहनीय रहा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …