रामानुजगंज@तातापानी महोत्सव हेतु जिला प्रशासन ने दिए कई निर्देश

Share


रामानुजगंज 23 नवंबर 2022 (घटती घटना) तातापानी महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित बैठक में कई निर्णय लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर विजय दयाराम के ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जिले के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल तातापानी में मकर संक्रांति के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। मकर संक्रांति के विशेष पर्व को तातापानी में बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है। क्षेत्रवासियों के लिए तातापानी एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है एवं वर्षों से यहां मेला का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने कहा कि आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाले तातापानी महोत्सव का स्तर वृहद होगा, जिसके स्वरूप महोत्सव में पुलिस प्रशासन द्वारा उचित सुरक्षा व्यवस्था और अतिरिक्त पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। साथ ही साथ भगदड़, विवाद और असमाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही की बात कही। इस दौरान कलेक्टर विजय दयाराम के.और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने जिला अधिकारियों के साथ मेला परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्य मंच का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply