सूरजपुर,@शिविरार्थी छात्राएं नुक्कड़ नाटक एवं दीवार लेखन के माध्यम से चला रहीं नशामुक्ति अभियान

Share

सूरजपुर, 23 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना-सलका जिला-सूरजपुर ,छाीसगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम केंवटाली में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस 23/11/2022 को प्रातः 6 से 8 बजे तक पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी राम प्रताप राजवाड़े ने इंटीग्रेटिड योगाभ्यास कराया। जिसमें यौगिक जोगिक, सूर्यनमस्कार, एवम् समग्र/समन्वित योगासन, आसन के साथ कपालभाती, मंडुक आसन, शशाक आसन, योग मुद्रा आसन , अर्धमत्स्येंद्रासन, वक्रासन, गोमुखासन, भुजंगासन, मर्कटासन, पवनमुक्तासन उाानपादासन, नौकासन,सेतुबंध आसन सर्वांगासन, हलासन उष्ट्रासन कराते हुए करने की सही विधि एवम् लाभ के बारे में जानकारी दी एवम् कठिन आसनों का प्रदर्शन किया। योगाचार्य राजवाड़े ने बताया कि सम्यक विधि एकाग्रता व निरंतरता पूर्वक किया हुआ योगाभ्यास हमारे व्यक्तित्व की पूर्ण अभिव्यक्ति, पूर्ण संतुलन पूर्ण जागरण, पूर्ण दिव्य रूपांतरण होता है। इसलिए हम सब को प्रतिदिन नियमित योगाभ्यास करना चाहिए।
ग्राम पंचायत केवटाली के सरपंच रज्जू राम जी स्वयं योग में भाग लिया और कहा कि दैनिक जीवन शैली
में योग को आत्म सात अवश्य करना चाहिए रोगी होने से बचाता है योग।
योग सत्र में प्रदीप पैंकरा, शोधन प्रजापति, जगरे लाल यादव एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
परियोजना कार्य में शिविरार्थी छात्राओं ने महादेव पारा एवं भंडार पारा में नशामुक्ति, स्वच्छता अभियान एवं “बेटी बचाव,बेटी पढ़ाओ” पर जन जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक एवं दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। बौद्धिक सत्र में ओडगी बी ई ओ राजीव कुमार सिंह, संस्था के प्राचार्य कन्नीलाल पैंकरा, व्याख्याता सोमनाथ नागेशिया, श्रीमती सत्यवती गुप्ता के प्रेरक उद्बोधन से छात्राएं अभिभूत हुई।
शिविर में मितानिन दिवस पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शिविर संचालिका रीता गिरी, स्वयं सेविका सपना यादव एवं रिया यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर बी डी सी श्री अभय प्रताप सिंह, सरपंच रज्जूराम सोनपाकर, रूपलाल ठाकुर पंचायत एवं समा.शि.संगठक,संत कुमार प्रजापति, उपसरपंच, नंदलाल राजवाड़े सचिव चंदरपुर, मुकेश कुमार यादव रोजगार सचिव केंवटाली, मितानिन उमा प्रजापति एवं सोनिया चेरवा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तेतरी बाई,शारदा सिंह, सहायिका सुनीता राजवाड़े,प्रेरक रीता कुशवाहा उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply