अंबिकापुर,@दादी मंदिर क ा निकला शोभा-यात्रा

Share

अंबिकापुर, 23 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। दादी रानी सती मंदिर साी पारा अम्बिकापुर का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव दादी धाम मंदिर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है , कल दादी मां की भव्य शोभायात्रा नगर निमंत्रण हेतु शहर के कई मार्गों से होते हुए मंदिर प्रवेश की शोभायात्रा में झांकियां एवं घूमर नृत्य आकर्षक का केंद्र बना रहा , जिसमें बड़ी संख्या में शहर के भक्तगण एवं महिलाएं शामिल रहकर माता के भजनों के साथ थिरकते नजर आए एवं सभी दादी भक्त अपने-अपने घरों से पुष्पों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत कर रहे थे। शोभा-यात्रा उपरांत मंदिर में सभी को प्रसाद वितरण किया गया उसके तत्काल बाद पंडाल में कांच की सवा मन चूडि़यों से दादी का अभिषेक कतार बध से भारी भीड़ के बीच महिलाओं ने अपने सुहाग अमर रहे एवं सुख शांति हेतु दादी को चूड़ी पहना कर अभिषेक किया , आज बुधवार को दोपहर 1:00 से कोलकाता से आए प्रसिद्ध गायक कुंवर तेजस राणा एवं कुंवर कृष्ण यदुवंशी द्वारा महा मंगल पाठ का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें हजारों महिलाएं बैठकर भाग ले रही हैं , गायक की सुरीली आवाज से महिलाएं मंत्र-मुग्ध होकर श्रवण कर रही है।
कल 24 नवंबर दिन गुरुवार को 11:00 बजे से व्यास जी के द्वारा दादी का याख्यान कथा का कार्यक्रम है मंडली की अध्यक्ष राजरानी अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक जगह मंदिर या उत्सव में जेंट्स ही प्रधान होते हैं पर हमारे दादी मंदिर को महिलाओं द्वारा ही चलाया जा रहा है एवं सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें हमारी मंडली की बहनें आगे से आगे बढ़कर मिल-जुल कर सभी कार्यक्रम को संपन्न कराती हैं महिला मंडली के सदस्यों ने सभी भक्तों से निवेदन किया है कि कार्यक्रमों में शामिल रहकर एवं चूडि़यों का प्रसाद लेने हेतु जरूर आए और दादी का आशीर्वाद प्राप्त करें।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply