अंबिकापुर,@प्रेरित होकर दो अभिन्न मित्रों ने मेडिकल कॉलेज के लिए की शरीर दान देने की घोषणा

Share


अंबिकापुर, 23 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)।देहदान के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ रही है। पिछले कुछ दिन पूर्व अंबिकापुर निवासी स्व. विजय पटेल के मौत के बाद परिजन ने उनका देहदान मेडिकल कॉलेज को किया था। हालांकि विजय पटेल ने अपने शरीर दान देने की घोषणा पूर्व में ही कर दी थी। मौत के बाद उनके परिजन ने उनकी अंतिम इच्छा को पूरा किया था। इससे प्रेरित होकर इनके दो मित्रों ने भी शरीर दान दने की घोषण बुधवार को मेडिकल कॉलज में की है।
शहर के ब्रह्मरोड निवासी रमेश अग्रवाल उम्र 69 सूरजपुर जिले के भैयाथान देवीगंज रोड निवासी भंवर सिंह दोनों दोस्त हैं। बुधवार को दोनों मेडिकल कॉलेज अंबिकापुरर में उपस्थित होकर अपना शरीर दान देने की घोषणा अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति के समक्ष की है। इस दौरान डॉ. अभय सिंह यादव जूनियर रेसीडेंट, मेडिकल कालेज अम्बिकापुर भी उपस्थित थे। इस अवसर पर अधिष्ठाता द्वारा रमेश अग्रवाल को दान के इस सर्वोच्च स्वरूप का निर्णय करने के स्तुत्य प्रयास हेतु आभार एवं साधुवाद दिया। रमेश अग्रवाल व भंवर सिंह ने बताया कि ये उनका निर्णय परिवार को ज्ञात है तथा वे शीघ्र ही आवेदन पत्र जमा कर देंगे। ये दोनों अभिन्न मित्र हैं और कुछ दिन पूर्व देहदान किए स्व. विजय पटेल के भी मित्र रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने बताया कि देह दान के प्रति नागरिकों में जागरूकता बढ़ी है। संपूर्ण शरीर दान एक महान एवं स्तुत्य कार्य है। शरीर रचना मेडिकल छात्रों के पठन-पाठन हेतु अत्यंत आवश्यक प्रक्रिया है। शरीर को एमबामिंग प्रक्रिया द्वारा सुरक्षित व संरक्षित रखा जाता है। प्रथम एमबीबीएस में शरीर रचना विभाग में शरीर संरक्षित कर छात्रों को शरीर संरचना की बारीकियों, पढ़ाई एवं विस्तृत शव विच्छेदन द्वारा सिखाई जाती है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply