सूरजपुर,@भाजयुमो ने बिजली बिल के बेतहाशा वृद्धि पर किया गृह संपर्क अभियान की शुरुआत

Share


सरकार ने जनता से बिजली बिल माफ करने का किया झूठा वादा
कांग्रेस सरकार सुरक्षा निधि के नाम पर कर रही अवैध वसूली-संस्कार

सूरजपुर, 22 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)।भारतीय जनता युवा मोर्चा छाीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व के द्वारा भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के निर्देशन पर 16 नवंबर को तीन चरणों में जारी किए गए प्रदेशव्यापी कार्यक्रमो के तहत भाजयुमो संभाग प्रभारी चिंटू राजपाल, जिला प्रभारी विकास झा, सह जिला प्रभारी अभय साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रविंद्र भारती व भाजपा द्वारा भाजयुमो जिला प्रभारी लोकेश पैकरा एवं भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के प्रथम चरण बिजली बिल पर बेतहाशा वृद्धि के विरोध में प्रदेशव्यापी जन जागरण अभियान और द्वितीय चरण के प्रथम दिवस गृह संपर्क अभियान के तहत भाजयुमो शहर मंडल सूरजपुर के कार्यक्रम प्रभारी व जिला मंत्री राजेश साहू की विशेष उपस्थिति में भाजयुमो शहर महामंत्री संस्कार अग्रवाल के नेतृत्व में पार्षद अजय सिंह व महिला मोर्चा अध्यक्ष सरोज साहू की उपस्थिति में गृह संपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया। मंगलवार को बिजली बिल पर बेतहाशा वृद्धि के विरोध मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी जन जागरण अभियान के द्वितीय चरण के प्रथम दिवस गृह संपर्क अभियान के तहत सुभाष चंद्र वार्ड क्रमांक 7 में घर-घर जाकर गृह संपर्क करते हुए कांग्रेस की ठग सरकार वाली भूपेश बघेल की प्रदेश सरकार के द्वारा की जारही बिजली बिल पर बेतहाशा वृद्धि और उस पर अतिरिक्त सुरक्षा निधि के नाम पर अवैध राशि की वसूली के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया और भूपेश बघेल सरकार के द्वारा चुनावी वादे के दौरान अपने जन घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) में बिजली बिल हाफ करने की झूठी घोषणा कर प्रदेश की जनता को छला है इस संबंध में भी जगह-जगह छोटे-छोटे चौपाल लगाकर विस्तार से चाय पर भी चर्चा की गई।इस जनजागरण व गृह संपर्क अभियान के दौरान जनता ने भी वर्तमान में प्रदेश में स्थापित इस कांग्रेस की भ्रष्ट, झूठी और निकम्मी सरकार को जमकर कोसा है और भाजयुमो के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को सराहा है इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजयुमो ने भी इस भूपेश बघेल सरकार के द्वारा झूठे वादे कर जनता को छलने का जमकर विरोध करते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।इस कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम प्रभारी व भाजयुमो जिला मंत्री राजेश साहू, वार्ड पार्षद अजय सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सरोज साहू, भाजयुमो शहर महामंत्री संस्कार अग्रवाल, बूथ अध्यक्ष लालसाय विश्वकर्मा, भाजयुमो सोशल मीडिया प्रभारी विकास साहू, लोकनाथ बैगा, अक्षत अग्रवाल, रोहित साहू, जुगेश बैगा, रोहित कसेरा, ऋषि कसेरा, सूरज साहू, मधु साहू, प्रीति साहू, रीना साहू, रजनी यादव, फुलेश राजवाड़े सहित काफी संख्या में भाजपा व भाजयुमो पदाधिकारी एवं स्थानीय वार्डवासी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply