कुसमी,@तस्वीर देख कर कह सकते की सामरी पाठ क्षेत्र में अब पड़ने लगी है कंप-कपाने वाली सर्दी

Share


कुसमी, 21 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के सामरी कुसमी पहाड़ी क्षेत्रों में पड़ने लगी है कड़ाके की ठंठ लोग ठंठ से बचने के लिये गर्म कपड़े के इस्तेमाल के साथ साथ आग जलाकर ठंठ से बचने का काम कर रहे है,गौरतलब है कि सामरी कुसमी क्षेत्र में हर वर्ष अन्य जगहों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही ठंठ पड़ता है धीरे धीरे पर्यावरण में भले ही बदलाव हो रहा है इस वजह से पहले के जैसा ठंठ सहित अन्य मौसम में बदलाव तो हुआ ही है लेकिन फिर भी यहाँ की ठंठ लोगो को कंपकपाने पर मजबुर कर देती है, जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह के साथ आग तापते हुये लोगो की यह तस्वीर सामरीपाठ के जलजली ग्राम की है जहाँ पर शाम होने के बाद लोग ठंठ से बचने के लिये आग जलाकर तापते हुये सभी नजर आ रहे है,वही कुसमी में भी लोग शाम होने के बाद अपने- अपने घरों और दुकानों के सामने आग जलाकर ठंठ से बचाव कर रहे है,बहरहाल इस क्षेत्र में ठंठ तो काफी पड़ती है और ठंठ के साथ पाले भी गिरते है अब आगे आने वाले समय मे देखना होगा कि इस बार का ठंठ कैसा पड़ता है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply