रायपुर,21 नवम्बर 2022(ए)। आईपीएस आरिफ शेख ने रेंज आईजी का चार्ज ले लिया है। आज रायपुर आईजी कार्यालय में उन्होंने आईजी बीएन मीना से प्रभार लिया। बता दें कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने आईजी और आईपीएस स्तर के अधिकारियों का तबादला किया था।
सरगुजा आईजी अजय यादव को रायपुर का आईजी का चार्ज दिया गया था, जबकि रायपुर रेंज के बाकी चार जिले महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद और बलौदाबाजार के प्रभारी आईजी आरिफ शेख होंगे। वहीं बीएन मीणा को बिलासपुर का नया आईजी बनाया गया है।
रायपुर रेंज के चार जिलों की संभालेंगे जिम्मेदारी
2005 बैच के आईपीएस आरिफ शेख की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है। आरिफ शेख 8 जिलों के एसपी रह चुके हैं। रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, बलौदाबाजार, बालोद, जैसे जिलों की कमान संभाल चुके आरिफ शेख को कम्युनिटी पुलिसिंग का एक्सपर्ट माना जा रहा है। उन्हें दो बार कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुका है। समाजिक तौर पर पुलिसिंग को मजबूत करने के उनके अनूठे प्रयास को कई दफा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिल चुकी है।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …