खडगवा@मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

Share

  • से शराब का बडा जखीरा पोड़ी बचरा क्षेत्र में पकड़ा गया
  • अवैध शराब का कारोबार करने वाले 4 शराब तस्कर गिरफ्तार
  • पुलिस अधीक्षक की कड़ाई का दिख रहा असर


खडगवा, 21 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। एमसीबी जिले में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन की शिकायत पुलिस अधीक्षक होने के बाद इस बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त टीम तैयार कर कार्यवाही करते हुए 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। आरोपियों के कजे से लाखों रूपये की अवैध शराब जप्त की गई है और साथ मे परिवहन करने में उपयोग किये गये बोलेरो वाहन को भी जप्त कर लिया गया है।
मनेद्रगढ चिरमिरी भरतपुर जिला मध्य प्रदेश बार्डर से लगा हुआ है मध्य प्रदेश से अवैध अग्रेजी शराब एमसीबी जिले मे शराब माफियो द्वारा चोरी छिपे प्रवेश कर शराब परिवहन की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी. आर. कोशिमा द्वारा अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री के खिलाफ कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के मार्ग दर्शन मे विगत रात एक विशेष टीम गठित कर राकेश कुर्रे एसडीओपी मनेन्द्रगढ, पी.पी. सिह सीएसपी चिरमिरी, सचिन सिह थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ, विजय सिह थाना प्रभारी खडगवां तथा उनके टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मध्यप्रदेश से आने वाले रास्ते मे नाकेबंदी कर शराब तस्करो के अडडो पर छापेमारी की गई।
मुखबिर की सूचना पर गठित टीम के द्वारा ग्राम कोटेया माझापारा के आरोपी रामदीन पिता रामसुन्दर गोंड के घर से अंग्रेजी गोवा शराब 9 पेटी एवं आरोपी संतोष साहु पिता शिव प्रसाद साहू निवासी बचरा पोडी, आरोपी अजय साहु पिता मनोरथ साहू निवासी बचरा के कजे से कुल 25 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब तथा ग्राम चोपन पटेलपारा के आरोपी विजय सिंह पिता धनीराम के कजे से 1 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब बरामद किया गया। सभी आरोपियो से कुल अंग्रेजी गोवा शराब 35 पेटी प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव कुल 1750 पाव कुल 315 लीटर अंग्रेजी गोवा शराब कीमत लगभग 187250 /- रूपये एवं अवैध शराब परिवहन करने में उपयोग किया गया वाहन बोलेरो कमाक सी.जी. 11 बी.सी 2037 कीमत लगभग 700000/- रूपये कुल रकम 887250/- रूपये बरामद कर जप्ती कार्यवाही किया गया। सभी आरोपियो को अपराध धारा 34(2), 46,59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ सचिन सिंह, थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, सउनि ओमप्रकाश जायसवाल, सउनि राम बाबू दोहरे, सउनि ओम प्रकाश दुबे, प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, संजय पाण्डेय सायबर सेल से आरक्षक पुष्कल सिन्हा एवं प्रिंस राय खडगवा से सुरेश तिग्गा, हरीश शर्मा, अनिल यादव, राम किशुन सिंह, महेन्द्र तिवारी, रवि शर्मा, मो. आजाद, धमेन्द्र पटेल, बुधवार सिह, विनोद सिह, दिनेश साहू, कन्हैया, थाना मनेन्द्रगढ से आरक्षक प्रमोद यादव, जितेन्द्र ठाकुर, राकेश शर्मा, शम्भु यादव, चन्द्रभुषण चौहान, सैनिक प्रमोद साहु
विनय श्याम का सराहनीय योगदान रहा।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply