मनेंद्रगढ़ 21 नवम्बर 2022 (घटती-घटना) हिंदू सभा की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार की शाम श्री राम मंदिर मैदान में आहूत की गई। बैठक में सभी समाजों के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैठक का शुभारंभ उपस्थित सदस्यों के परिचय के साथ हुआ। इस अवसर पर आगामी कार्यक्रमों व सभा के विस्तार के संबंध में चर्चा की गई ।बैठक में हिंदू सभा की महिला समिति का गठन करने, सभी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा करने की बात की गई। इसके अलावा मंगलवार 22 नवंबर को एक ज्ञापन एसडीएम मनेंद्रगढ़ व पुलिस अधीक्षक एमसीबी को सौंपने का निर्णय लिया गया। उपरोक्त ज्ञापन नगर में सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम मांस मटन की बिक्री पर रोक लगाने तथा शहर के उन तालाबों जिनके आसपास व घाट में मांस, मछली का विक्रय किया जा रहा है उस पर कड़ाई से रोक लगाने की मांग की जाएगी। इसके साथ ही साथ सभा की आगामी बैठक 4 दिसंबर रविवार को श्री राम मंदिर मैदान में करने का निर्णय लिया गया ।इस बैठक में सभा के गठन व कार्य विस्तार के संबंध में चर्चा की जाएगी ।हिंदू सभा की बैठक में सुदर्शन अग्रवाल, रामचरित द्विवेदी, दिनेश्वर मिश्रा, जयचंद बोथरा, अधिवक्ता राजकुमार गुप्ता, शैलेश जैन, सुशील सोनी, आशीष मजूमदार, संदीप दुआ, रामचंद्र अग्रवाल, अशोक केसरवानी सिविल लाइन, सुरेश अग्रवाल,राजेंद्र कुमार जैन,आकाश त्रिपाठी, सुशील कुमार सोनी, विनीत जयसवाल, संजय गुप्ता हजारी होटल, पदम सिंघल, चंद्रशेखर पटेल, हरि शंकर पांडे, मनोज अग्रवाल मेडिकल, संतोष मिश्रा, शिव कुमार केवट, संजय गुप्ता,विकास गोयल समेत अन्य जन काफी संख्या में मौजूद रहे।हिंदू सभा की बैठक का समापन श्री हनुमान चालीसा के पाठ के साथ हुआ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …