बैकुण्ठपुर@इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने कोरिया कृषि महाविद्यालय का किया भ्रमण

Share


बैकुण्ठपुर 21 नवम्बर 2022 (घटती-घटना) इं गां कृ वि.वि रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, मा. कुलपति के तकनीकी अधिकारी डॉ. बी. पी. कतलम, डॉ.विकास सिंह प्रभारी एआईसीआरपी अरहर, डॉ. आर. बी. तिवारी अधिष्ठाता, राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर, डॉ.संदीप शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र, मैंनपाट , डॉ. वी. एन.गौतम वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र बलरामपुर, डॉ. के.सी. राजहंस, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र, कोरिया के द्वारा स्व. डॉ. रामचंद्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कोरिया का अवलोकन किया गया, कुलपति के द्वारा भाषा प्रयोगशाला और भंडार गृह एव ग्रेडर मशीन का शुभारंभ किया गया, कुलपति ने अपने उद्बोधन द्वारा छात्र जीवन मे नवाचार का कितना विशेष महत्व है, इस विषय पर प्रकाश डाला और बताया कि इसे सुव्यवस्थित तरीके से अपने जीवन में लागू करके हम अपने उद्देश्य और लक्ष्य को किस तरह आसानी से प्राप्ति कर सकते हैं, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, इस कार्यक्रम में डॉ. डी.के.गुप्ता अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कोरिया के साथ साथ, सभी प्राध्यापकगण, अधिकारी, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply