वाड्रफनगर,@रोगियों का विकासखण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला में हुआ नि:शुल्क उपचार

Share


वाड्रफनगर, 21 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जागरूकता शिविर का आयोजन संचालक आयुष रायपुर एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी के निर्देशानुसार वाड्रफनगर विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एल एस लोधी के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता मेला का आयोजन किया गया जिसमें 458 रोगियों का निशुल्क उपचार हुआ वही इस शिविर से आम जनों में खासा उत्साह देखने को मिला एवं होम्योपैथिक चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से उपचार कराने में रोगियों को काफी सहूलियत मिल रही है गौरतलब करने वाली बात यह है कि होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने में एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति की अपेक्षा कम खर्च एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिक लाभ मिलता है वही इस पद्धति से साइड इफेक्ट बहुत कम देखने को मिलता है यही कारण है कि लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के रोगियों ने भाग लेकर अपने रोग का नि:शुल्क उपचार कराया एवं दवाइयों को प्राप्त की डॉक्टर लोधी ने होम्योपैथिक चिकित्सा को लेकर लोगों में जागरूकता एवं इस पद्धति से अधिक से अधिक उपचार कराने की सलाह देते हुए इसके कई फायदे को रोगियों को बताया , डॉक्टर लोधी ने कई गंभीर बीमारियों का जिक्र करते हुए इसके उपचार में होम्योपैथिक चिकित्सा को कारगर एवं लाभकारी बताया है । इसके पश्चात् डॉक्टर अलोक यादव ने सभी के दिनचर्या के बारे में बताते हुए सही तरीके से उचित मात्र में आहार एवं जल सबंधित ग्रहण करने की जानकरी दिए जिससे लोग निरोग बने रहेंगे ।
वही डॉक्टर एम पी त्रिपाठी ने आम आदमी के भोजन करने के तरीके एवं सयमित खानपान के बारे में अवगत करते हुए आयुर्वेदिक चिकित्सा संबंधित जानकारी दिए और फायदे बताए ।
इसके बाद आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक के विशेष चिकित्सकों के द्वारा सभी प्रकार की बीमारियों का जांच एवं उपचार किया गया तथा आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक दवाइयों का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। मुख्यतः चर्मरोग, गठिया, बातरोग, पाइल्स, फिसर, मस्सा, एलर्जी, उदर रोग, स्त्री रोग आदि बीमारियों का उपचार हुआ लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर के उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव ने फीता काटकर किये , इस दौरान वाड्रफनगर के जनप्रतिनिधि गण में माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड के सदस्य जय प्रकास जायसवाल , मदरसा बोर्ड के सदस्य खलील अहमद , वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपिशरण कुशवाहा , पूर्व सरपंच एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम श्रीवास , जनभागीदारी अध्यक्ष एवं पार्षद शिवशंकर यादव , वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीपी यादव ,सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक में आयुष स्वास्थ्य मेला के प्रभारी डॉ एच एल लोधी के साथ डॉ एम पी त्रिपाठी , डॉ अलोक यादव , डॉ आशुतोष पाण्डेय , डॉ धनंजय गुप्ता , डॉ मंजूषा कुशवाहा , विशेष आतिथ्य में डॉ आर पी सिंह भी उपस्थित रहे एवं सभी विभागों के चिकित्सक और उनके सहयोगी सामिल होकर सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरि जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के पश्च्यात कार्यक्रम का संचालन किए जिसमें सभी जनप्रतिनिधिगण अपना अनुभव साझा किए ऐसे स्वास्थ्य मेला आयोजक टीम का धन्यवाद ज्ञापित किए । इसके साथ इस कार्यक्रम में क्षेत्र के रोगी व आम नागरिक उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य प्रशिक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ लिए ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply