सूरजपुर, 21 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भुवनेश्वरपुर में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों के पढ़ाई लिखाई,अनुशासन ,विषय दक्षता ,प्रतिभा विकास,कैरियर को लेकर चिंतित रहते हैं,इस चिंता को देखते हुए विचारोपरांत प्राचार्य यादवेंद्र दुबे ने आदेश जारी कर विद्यालय में अतिरिक्त व्यवस्था बनाई है जिसमें संस्था के छात्रों का पूर्ण अवकाश होने के बाद अभिभावक प्रतिदिन शालेय दिवस पर सम्बंधित शिक्षकों से (शनिवार को छोड़कर) अपराह्न 12.20 से 12.50 के बीच की समयावधि में मिलकर अपने बच्चों के शैक्षणिक विकास, दक्षता, अनुशासन, व्यक्तित्व, कैरियर, एवं छात्रों से सम्बंधित अन्य विद्यालयीन क्रियाकलापों समस्याओं को लेकर चर्चा कर सकते हैं और इस चर्चा ,समाधान को सतत जारी रख सकते हैं।संस्था में सुझाव पंजी भी बनाई गई है।
जिसमें अभिभावक अपने व्यवहारिक एवं सकारात्मक सुझाव भी लिखित में दर्ज करा सकते हैं।प्राचार्य यादवेंद्र दुबे ने समस्तअभिभावकों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की है।
Check Also
अंबिकापुर@एनसीसी के माध्यम से छात्रों में राष्ट्र की भावना का होता है विकास : डॉ रिजवान उल्ला
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। राजीव गांधी स्नातकोतर महाविद्यालय में सोमवार को एनसीसी दिवस समारोह …