Breaking News

Share

वाड्रफनगर,@डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल प्रेमनगर में बाल दिवस के अवसर पर शानदार: बाल मेला का किया गया आयोजन
वाड्रफनगर, 21 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखण्ड में दिनांक 19 नवम्बर 2022 को डी 0 ए 0 वी 0 मुख्यमंत्री पब्लिकस्कूल प्रेमनगर में बाल दिवस के शुभ अवसर पर शानदार बाल मेला का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर रोहित जायसवाल एवं थाना प्रभारी बसंतपुर महेश मरकाम जी के द्वारा पं 0 जवाहर लाल नेहरू जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उनके छायाचित्र के समक्ष केक काटकर बाल मेले का शुभारंभ किया गया । विशिष्ठ अतिथि में सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी , आतिथियो में राहुल पटवा , सत्यप्रकाश जायसवाल , रामहरी गुप्ता एवं समस्त अभिभावक गण और ग्रामवासी सामिल हुए । संस्था प्रमुख सुरेन्द्र सिंह , बाबू नवीन मेहता एवं समस्त शिक्षक / शिक्षिकाओं ने शानदार बाल मेले का आयोजन किया तथा बच्चों को प्रोत्साहन बढ़ाने में सराहनीय योगदान रहा । बच्चों ने लगभग 20 स्टाल लगाया जिसमें फल , और गेम , खिलौने , मीमोस , चाट , फूल्की , बड़ा पाव , समोसे एव बरेड पकौड़ , आलु बड़ा , गुबारे , चाय आदि की दुकानें शामिल थे । जिसमें कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के डी 0 ए 0 वी 0 मुख्यमंत्री पçलक स्कूल प्रेमनगर के बच्चों ने काफी उत्साह पूर्वक बाल मेला का आनन्द लिया एवं काफी अनुशासन तथा साफ – सफाई पर ध्यान दिया गया प्राचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा बच्चों की गतिविधियों को बढ़ाने की कोशिश की गई साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया एव खेल का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह , बाबू नवीन मेहता , तथा शिक्षक कौशिक सिंह , उषा दुबे , कंचन तिवारी , चंचला सिंह , बीरबल कुशवाहा , हेमन्त कुमार , मंजू कुशवाहा , सुप्रिया शर्मा , संजीव कुमार आयम , निकिता मेहता , प्रियंका कुशवाहा , खुशबू पटेल , एवं शालिनि पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा ।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!