अंबिकापुर, 21 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। राकबॉल छाीसगढ़ एसोसिएशन के द्वारा छठवीं सीनियर राष्ट्रीय राकबॉल चैंपियनशिप का आयोजन अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में स्थित बास्केटबॉल मैदान में आज 22 नवंबर से किया गया है, जो 24 नवंबर तक चलेगा। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 372 खिलाड़ी देश के 18 राज्यों से पहुंचेंगे।
एसोसिएशन के जनरल सेके्रटरी ओपी सिंह ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि खेल में 17 राज्यों के पुरूष और 14 राज्यों की महिला टीमें प्रतिभागी होंगी।
आयोजन को लेकर बास्केटबॉल मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता के संरक्षक अंबिकापुर विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री टीएस सिंहदेव व अध्यक्ष रेडक्रॉस के अध्यक्ष व जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव हैं। देशभर के प्रतिभागियों के साथ राकबॉल चैंपियनशिप के आयोजन का मकसद खिलाडिय़ों को एक प्लेटफार्म उपलध कराना है। उन्होंने बताया आयोजन में स्थानीय खेल संघों का सहयोग मिल रहा है, इसे सफल बनाने सभी साथ चल रहे हैं। श्री सिंह ने बताया कि राकबॉल चैंपियनशिप का आयोजन इसके पहले हरियाणा में हुआ था। चैंपियनशिप में विजेता, उपविजेता प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज मैडल और ट्राफी दिया जाएगा। पत्रकारों से चर्चा के दौरान एसोसिशन के उपाध्यक्ष सुदामा प्रसाद, संयुक्त सचिव सिमरन सिंह, प्रदीप, ख्वाजा अहमद के अलावा स्थानीय बास्केटबॉल एसोसिएशन के राजेश सिंह उपस्थित थे।
