अंबिकापुर, 21 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। बर्फीली हवाओं के कारण पिछले तीन दिनों से सरगुजा सहित आस पास के क्षेत्रों में ठंड कंपकंपना शुरू कर दिया है। वहीं छाीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में ओस की बूंदे जमनी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार का सरगुजा में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं सरगुजा के मैनपाट के अलावा बलरामपुर जिला के कुसमी सामरीपाट में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फीली हवाओं के कारण पूरे दिन लोग गर्म कपड़ों में ही नजर आए।
Check Also
अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …